कुदरत का कहर : यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश में वज्रपात से कई लोगों की मौत, असम में बाढ़ से 25 लाख से ज्यादा प्रभावित

द लीडर। देश के कई राज्यों में बारिश आफत बनकर बरस रही है। असम, बिहार और यूपी के कई इलाकों में कुदरत कहर बरपा रही है। तेज बारिश के चलते बिहार और यूपी के कई जिलों में वज्रपात होने से कई लोगों की मौत हो गई। बिहार में वज्रपात से 16 और यूपी में 19 और एमपी में तीन लोगों ने दम तोड़ दिया।

उमस भरी गर्मी के बाद बारिश से जहां यूपी, बिहार में थोड़ी राहत मिली तो वहीं वज्रपात ने कई लोगों की जिंदगी को लील लिया। प्रशासन ने संवेदनशील जिलों में सावधानी बरतने को कहा है। इसके साथ ही प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

बिहार में वज्रपात से 16 लोगों ने तोड़ा दम

बिहार में बारिश कहर बरपा रही है। वज्रपात से बिहार राज्य में 16 लोगों ने दम तोड़ दिया है। उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार मिलाकर कुल 19 जिलों में वज्रपात और बिजली चमकने के साथ बारिश होने का आशंका है। इन जिलों में सीवान, सारण, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, वैशाली, समस्तीपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल शामिल हैं।


यह भी पढ़ें: NIA करेगी उदयपुर हत्याकांड की जांच : राजस्थान में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद, शांति बनाए रखने की गुजारिश

 

मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है. पटना समेत कई जिलों में बारिश सुबह से ही शुरू है। बिहार में मंगलवार को 27 जिलों में कहीं भारी तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश हुई।

मौत बनकर बर रही बारिश, यूपी में 19 की मौत

उत्तर प्रदेश में लोग लंबे समय से मॉनसून का इंतजार कर रहे थे। मॉनसून आया भी और झमाझम बारिश भी हुई लेकिन कई परिवारों पर ये बारिश आफत बनकर टूटी। पूर्वी उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई। कानपुर में दो और फतेहपुर में 1 शख्स की आकाशीय बिजली गिरने से मौत की खबर आई है। वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर के एक हिस्से पर भी बिजली गिरने से मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया।

वहीं प्रयागराज में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक नाबालिग किशोरी की मौत हो गई। वाराणसी में आकाशीय बिजली गिरने से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। वाराणसी में खेत में काम कर रहे सरकारी स्कूल के पूर्व रसोईये पर आकाशीय बिजली गिरी जिससे उसकी मौत हो गई। भदोही में दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक 15 साल के लड़के और एक 50 साल की महिला की मौत हो गई।

सीएम योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है।

यूपी के 46 जिलों में बारिश की आशंका

उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, हरदोई, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, उन्नाव, बाराबंकी, हमीरपुर, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, अयोध्या, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, आजमगढ़, मिर्जापुर, देवरिया, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, बलिया में भारी बारिश को लेकर संभावना जताई गई है।

कानपुर की चंद्रशेखर आजाद कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि, 2 जुलाई तक पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश होगी। धान रोपाई के लिए ये बारिश काफी लाभदायक है।

असम में बाढ़ से त्राहि-त्राहि

असम राज्य में बारिश, बाढ़ का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। प्रदेश में बाढ़ से कई लाख लोग प्रभावित हो गए है। वहीं असम के गुवाहाटी में डेरा डाले एकनाथ शिंदे गुट ने असम में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए 51 लाख रुपये का दान देने का ऐलान किया है।

असम में आई बाढ़ और भूस्खलन से राज्य में हाहाकार मचा हुआ है। असम राज्य बाढ़ से 25 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं 139 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 1.76 लाख राहत शिविरों में रहने पर मजबूर हैं।

पं. बंगाल के कई इलाकों में बारिश

पश्चिम बंगाल पर बादलों ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। उत्तर बंगाल के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। राज्य के जलपाईगुड़ी जिले में भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। ग्रामीण इलाकों में भी घुटने तक पानी भर गया है. प्रशासन द्वार अलर्ट जारी कर दिया गया है। बंगाल में मूसलाधार बारिश के चलते कई नदियां उफान पर है।


यह भी पढ़ें:  राजस्थान में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या, राहुल गांधी और ओवैसी ने की निंदा, सख़्त कार्रवाई की दरकार

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…