National Herald Case : सोनिया गांधी से ED की पूछताछ, देशभर में कांग्रेस का हल्लाबोल, कई नेता हिरासत में लिए गए

द लीडर। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से आज ईडी दफ्तर में पूछताछ की जा रही है। वहीं सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में संसद भवन से लेकर सड़कों तक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। सोनिया गांधी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ईडी दफ्तर के पास पहुंच गए है। सोनिया गांधी की ईडी के सामने पेशी से पहले AICC मुख्यालय के पास सुरक्षा बढ़ाई गई है।


यह भी पढ़ें: आज देश को मिलेगा अपना 15वां राष्ट्रपति : मतगणना जारी, NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत लगभग तय

 

पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचीं सोनिया गांधी

नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है। जिसके विरोध में देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है।

ईडी नेशनल हेरल्ड मामले में कथित रूप से वित्तीय अनियमितता के मामले में सोनिया गांधी से सवाल कर रही है। इस केस में ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कंपनी से जुड़े कई अन्य कांग्रेस नेताओं पर पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया है।

कांग्रेस नेताओं का हल्लाबोल

कांग्रेस कार्यकर्ता पोस्टर और बैनरों के साथ देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के समर्थन में नारेबाजी की। इसके साथ ही केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर, रंजीता रंजन प्रदर्शन करते नजर आए। कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है।

सीएम अशोक गहलोत समेत कई नेता हिरासत में

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध कर रहे राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को हिरासत में लिया गया है। वहीं दिल्ली में भी AICC मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि, आज कांग्रेस ने पूरे देश में प्रदर्शन का ऐलान किया है। दूसरी ओर संसद में भी कांग्रेस ने जोरदार विरोध दर्ज कराया है।

सोनिया के समर्थन में यशवंत सिन्हा का ट्वीट

वहीं सोनिया गांधी के समर्थन में विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ईडी के राजनीतिक नेताओं को तंग करने के रवैये की मैं कड़ी निंदा करता हूं। ईडी के अधिकारियों को सोनिया गांधी के घर जाना चाहिए था। उन्हें ईडी दफ्तर नहीं बुलाया चाहिए।

सुरजेवाला बोले- हम ना दबेगें ना झुकेंगे

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, पिठ्ठू ED, डरपोक CBI और IT ही अब मोदी सरकार का चाल, चेहरा और चरित्र बन गए हैं। प्रतिशोध की राजनीति में धधकते हुए प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार ना कांग्रेस को ना प्रजातंत्र को डरा पाई है ना डरा पाएगी। हम ना दबेगें ना झुकेंगे केवल आगे बढ़ेगें। प्रजातंत्र के प्रहरी नेशनल हेराल्ड स्वतंत्रता संग्राम का चिन्ह है। ये सच की लड़ाई है ये जीतेगी।

कांग्रेस पर बरसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, अगर कांग्रेस के पास छिपाने के लिए कुछ ना हो तो हंगामा करने की जरूरत नहीं है। ये तिलमिलाहट क्यों है, घबराहट क्यों है, छटपटाहट क्यों है? ये कहीं ना कहीं दिखाता है कि दाल में कुछ काला है या तो पूरी दाल ही काली है।

अगर गांधी परिवार बेदाग है तो अब बेहाल क्यों? अगर गांधी परिवार ने भ्रष्टाचार नहीं किया तो हंगामा क्यों? आखिरकार भारत के नागरिकों से अगर किसी ने भ्रष्टाचार किया है तो उससे पूछताछ करना एजेंसियों का काम है। अब क्या गांधी परिवार के लिए कानून अलग से बनेगा?

नेशनल हेराल्ड केस क्या है ?

बता दें कि, जिस नेशनल हेराल्ड केस में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ हो रही है। वह करीब 10 साल पुराना मामला है। नेशनल हेराल्ड नाम से एक अखबार जवाहरलाल नेहरू ने निकाला था। इस केस में करोड़ों रुपए की जायदाद पर मालिकाना हक का विवाद है। जिसको लेकर सोनिया गांधी से पूछताछ की जा रही है। वहीं इस केस में राहुल गांधी से भी पूछताछ हो चुकी है।

फिलहाल नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है। और उनसे कई सवाल किए जा रहे हैं। वहीं ईडी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।


यह भी पढ़ें:  जुलाई में जल रहा यूरोप : ब्रिटेन में आग उगलती गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिघल रही सड़कें

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…