तीन ट्रेनों की टक्कर में अब तक ढाई सौ से ज़्यादा मुसाफ़िरों की मौत

The Leader. ओडिसा के बालासोर में भीषण ट्रेन दुर्घटना में अब तक ढाई सौ से ज़्यादा यात्रियों की मौत हो चुकी हैं. क़रीब एक हज़ार लोग ज़ख़्मी हैं. भारत में अब तक की यह सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना मानी जा रही है. तीन ट्रेन आपस में टकराई हैं. दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी में टक्कर हुई है. एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी है. इस दर्दनाक दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सभी सूबों के मुख्यमंत्रियों ने भी दुख ज़ाहिर किया है. ओडिसी के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. मौक़ा मुआयना के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालासोर पहुंच गए हैं. उनके इस्तीफे की मांग भी उठ रही है.


बरेली में बड़ा हादसा, हाईवोल्टेज आने से बिजली उपकरण में धमाके, एक की मौत, छह झुलसे



अख़बारों के मुताबिक दुर्घटना शुक्रवार को शाम 6 बजकर 55 मिनट की है. चेन्नई जा रही शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर कर दूसरे ट्रैक पर जा गिरे. ये उस वक़्त वहां से गुज़र रही बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस से टकराए. जिससे वो भी बेपटरी हो गई. बहनागा बाज़ार स्टेशन पर चार ट्रैक हैं. एक लूप ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी थी. उसे दो मुख्य लाइनों पर आमने-सामने आ रही दो ट्रेनों को पास करना था. दोनों दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनों की बोगियां उससे भी टकराईं. तीन ट्रेनों में टक्कर से ज़ोरदार आवाज़ हुई. सबसे पहले मदद के लिए स्थानीय लोग पहुंचे. उन्होंने अपने बूते ही ट्रेन की बोगियों में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू किया. उसके बाद एनडीआरएफ, राज्य सरकार और वायुसेना ने बचाव का काम शुरू कर दिया.


बरेली की अशोका फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार मजदूरों की जिंदा जलकर मौत



रेलमंत्री आला अफसरों के साथ मौक़े पर पहुंचे हुए हैं. दुर्घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. ओडिसा में एक कंट्रोल रूम बनाने के बाद जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. इस बड़ी दुर्घटना को लेकर तमाम तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं. टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने रेल मंत्री से इस्तीफ़े की मांग की है.

waseem

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…