यूपी सहित कई राज्यों में मानसून जमकर सक्रिय, लखनऊ विधानसभा परिसर में पानी भरा

द लीडर हिंदी : इनदिनों देश के कई राज्यों में मानसून जमकर सक्रिय है.जिसमे मध्य, पश्चिमी और दक्षिणी राज्य शामिल है. कही बाढ़ तो कही भूस्खलन के कारण लोगों की जान चली है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार (31 जुलाई) को 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस बीच, झारखंड में बिजली गिरने से मंगलवार को 10 लोगों की मौत हो गई. इधर, मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री के 38 दिन में ही सीजन की आधी यानी 50% बारिश हो गई है. प्रदेश में एक और स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है. बुधवार से फिर से प्रदेश में झमाझम का दौर शुरू हो सकता है.

यूपी में कई जिलों में आज भारी बारिश हुई, जो रुक-रुक जारी है. लखनऊ में इतनी बारिश हुई कि विधानसभा के अंदर पानी घुस गया.साथ ही विधानसभा भवन की छत से भी पानी टपकने लगा. विधानसभा में पानी घुसने के चलते सीएम योगी की गाड़ी को गेट नंबर 8 की बजाय गेट नंबर एक से निकाला गया. वहीं, राजस्थान और बिहार में मानसून धीमा पड़ा है.राजस्थान के जैसलमेर और गंगानगर में टेम्परेचर 40 डिग्री चला गया. बिहार में भी ट्रफ लाइन राज्य की सीमा से बाहर है, जिसके चलते बारिश नहीं हो रही है. कई जिलों में गर्मी और उमस है. गोपालगंज में तापमान 40 डिग्री पहुंच गया.https://theleaderhindi.com/big-relief-to-azam-khan-acquitted-by-court-in-dungarpur-case/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.