द लीडर हिंदी: भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच अब राहत मिलना शुरू हो गई है. मानसून ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों में शुक्रवार 21 जून को दस्तक दी है.वही मौसम विभाग के मुताबीत, बिहार, महाराष्ट्र के बाकी हिस्से और ईस्ट UP में अगले 3-4 दिन में मानसून पहुंच सकता है. 7-8 दिनों में यह पूरे UP को कवर कर लेगा. वहीं, वेस्टर्न UP के जिलों में आज और जम्मू में कल से 26 जून तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. बीते कुछ दिन से 43°-45° टेम्परेचर झेल रही दिल्ली में भी शुक्रवार को बारिश हुई और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं.IMD ने बताया कि देश में अब तक (1 से 20 जून तक) 77 मिमी बारिश हुई. यह इस दौरान होने वाली बारिश से 17% कम है. 1 से 20 जून तक देश में 92.8 मिमी बारिश हो जाती है. शुक्रवार को देश में सबसे ज्यादा ओडिशा के राउरकेला में 60 MM बारिश हुई. वहीं, राजस्थान के कोटा और अजमेर में 40-40 MM पानी बरसा है.बतादें बीते दिनों भीषण गर्मी के प्रचंड से कई लोगों ने अपनी जाने गवा दी.लेकिन अब मौसम राहत लेकर आया है.लोग अब चैन की सांस ले रहे है.
23 राज्यों में बारिश का आज अलर्ट
वही मौसम विभाग ने आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.
महाराष्ट्र में तेज हवा से उखड़े पेड़
बदले मौसम के बीच महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से तेज हवा और बारिश का दौर जारी है. पालघर में कई पेड़ उखड़ गए हैं. 2 दिन पहले विवार इलाके में एक पेड़ गिरा था, जिसके नीचे एक महिला दब गई थीं. पुलिस ने बताया शनिवार को बताया कि उसकी मौत हो गई है. ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बारिश के कारण 3 जगह शेड गिरने, 2 जगह दीवार ढहने और कई जगहों पर सड़कों पर पानी भरे होने की सूचना मिली है.