मॉब लिंचिंग : गौवंश लेकर जा रहे शेरा की मथुरा में हत्या, पांच साथी घायल

द लीडर : उत्तर प्रदेश के मथुरा में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है. जिसमें बुलंदशहर के शेरा की मौत हो गई है. और उनके पांच साथी घायल हैं. घटना गुरुवार रात की है. गौवंश तस्करी की सूचना पर गौरक्षकों ने टाटा 407 वाहन को घेरा था. मथुरा के एसपी ग्रामीण श्रीशचंद्र के मुताबिक वाहन से छह गौवंश बरामद हुए हैं.

बुलंदशहर के छह युवक गौवंश लेकर अलीगढ़ के रास्ते हरियाणा के मेवात की ओर जा रहे थे. बताते हैं कि गौरक्षकों को इसकी भनक लग गई. और वे सक्रिय हो गए. गौवंश भरा वाहन जब मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र के तुमोला गांव के पास पहुंचा तो इसे रोक लिया है. गाड़ी में गौवंश भरे देख विवाद शुरू हो गया. इसी में शेरा की मौत हो गई है, जबकि उनके साथी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस ग्रामीण श्रीशचंद्र के अनुसार बुलंदशहर के अरनिया के छह लोग गौवंश लेकर जा रहे थे. पुलिस को जानकारी मिली कि उनका ग्रामीणों से विवाद हो गया है. इसमें शेरा नामक एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं, शुरुआती जानकारी में शेरा की मौत की वजह गोली लगने से बताई जा रही है. हालांकि शेरा के साथियों की बुरी तरह पिटाई गई है. इससे जिससे उनकी हालत गंभीर है.


इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए नहीं टूटेगी दिल्ली के दिल में आबाद जाब्तागंज मस्जिद 


 

एसपी देहात श्रीशचंद्र ने घटना को लेकर एक बयान जारी किया है. इसमें कहा है कि घायलों का उपचार चल रहा है. और इस मामले में तहरीर लेकर मामला दर्ज किया जाएगा.

बुलंदशहर में अकील की मौत का विवाद

बुलंदशहर में अकील कुरैशी की मौत को लेकर पहले से विवाद है. अकील मीट बिक्रेता थे. उनके परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें छत से फेंक दिया था, जिससे उनकी मौत हुई हैं. वहीं पुलिस इसे नकार रही है. मॉब लिंचिंग का शिकार हुए शेरा भी बुलंदशहर के ही रहने वाले हैं.

Ateeq Khan

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…