द लीडर हिंदी : देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज है. कौन सी पार्टी किस शहर में कितने दल मैदान में उतारेगी इसपर चर्चा जारी है. जिसको लेकर मौजूदा सरकार भारतीय जनता पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी कर सकती है. सूत्रों के अनुसार लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित करीब 155 लोगों के नाम शामिल होने की चर्चा है.
बतादें बीजेपी के सभी दिग्गज नेता आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी ताकत झोकने को तैयार है. चुनावी दमखम के साथ प्रधानमंत्री मोदी को वाराणसी, अमित शाह को गांधीनगर, राजनाथ सिंह को लखनऊ, स्मृति ईरानी को अमेठी, धर्मेंद्र प्रधान को ओडिशा के संबलपुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर या गुना-शिवपुरी, शिवराज सिंह चौहान को भोपाल या विदिशा और संबित पात्रा को ओडिशा के पुरी से टिकट दिया जा सकता है.वही इनके अलावा भिवानी बल्लभगढ़ से भूपेंद्र यादव, डिब्रूगढ़ से सर्बानंद सोनोवाल, राजौरी-अनंतनाग से रविंद्र रैना, कोटा से ओम बिड़ला, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी, पश्चिमी दिल्ली से परवेश वर्मा और आसनसोल से भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है.
बता दें राजधानी दिल्ली में गुरुवार (29 फरवरी) को बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव कमेटी (CEC) की बैठक हुई थी. इसमें 17 राज्यों की 155 लोकसभा सीटों पर देर रात 11 बजे से 3:15 तक, करीब 4 घंटे तक गहरा मंथन हुआ. इस बैठक में PM मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह के अलावा BJP शासित राज्यों के CM भी मौजूद रहे.चुनावी मंथन के दौरान सभी ने 2024 की जीत पर रणनीति तैयार की. जीत का रोड मैप पूरी तरह तैयार है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 56 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं. अब किसी भी वक्त पहली लिस्ट जारी की जा सकती है, जिसके साथ ही ये खुलासा हो जाएगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बार यहां से चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी की स्ट्रेटजी, UP में 6 सहयोगियों को, झारखंड में AJSU को एक सीट देगी
बता दें चुनाव समिति की हुई मीटिंग में NDA के सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग पर भी चर्चा हुई है. वही सूत्रों के मुताबिक, यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी अपना दल, RLD और अन्य पार्टियों को 6 सीटें दे सकती है. इसके अलावा झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से AJSU के लिए एक, गिरिडीह सीट छोड़ेगी.
इन राज्यों की सीटों को फिलहाल होल्ड पर रखा गया
जीत की रणनीति तैयार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे बीजेपी के लिए 370 और NDA के लिए 400 प्लस सीटों की तैयारी के साथ काम करें. इसे लेकर पुराने सहयोगियों को साधने पर भी कल की मीटिंग में चर्चा हुई. इसके लिए पंजाब के पुराने सहयोगी अकाली दल, आंध्र प्रदेश में TDP और जनसेना, तमिलनाडु में AIADMK को फिर से NDA में लाने पर बातचीत हुई. इन राज्यों की सीटों को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है. अगर गठबंधन पर बात बनी तो पार्टी उसी आधार पर सीटों का बंटवार करेगी, वर्ना अकेले मैदान में उतरेगी.