द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव नदीक है. जुबानी जंग तेज है. इसी जुबानी जंग के कुरूक्षेत्र में कूद पड़ी है. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार मीसा भारती. मीसा भारती ने पीएम नरेंद्र पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दामाद के लिए जमुई आए थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री परिवारवाद पर बोल रहे थे लेकिन लालू प्रसाद ने इनके परिवार की लिस्ट जारी कर दी है. पीएम के नौकरी के बदले जमीन वाले बयान पर मीसा भारती ने कहा कि 1990 से उनके पीछे लोग लगे हैं. कोई भी लालू जी का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे.
हमने जो कहा, वह करके दिखाया
प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए मीसा ने कहा हमने जो कहा, वो करके दिखाया. इसके साथ ही मीसा ने कहा- प्रधानमंत्री अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए यह सब बातें करते हैं. उन्होंने कौन सा वादा पूरा किया. हमलोगों ने जो वादा किया वह बिहार में करके दिखाया है. हमें जब मौका मिला तो हमने जो कहा, वह करके दिखाया है. तेजस्वी यादव ने पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी. महंगाई और बेरोजगारी को छुपाने के लिए परिवारवाद की बात प्रधानमंत्री करते हैं. जनता समझ चुकी है और सही समय पर इनका जवाब देगी। जो लोग चार सौ पार का नारा देख रहे हैं, उनकी काम को जनता देख रही है. उन्होंने रामकृपाल यादव पर जमकर हमला बोला और कहां थी एक उपलब्धि वह गिना दें फिर हमसे बात करें.
‘पीएम नाकामी छुपाना चाहते हैं ‘: यही नहीं मीसा भारती ने आगे कहा कि पीएम परिवारवाद जैसे मुद्दों की चर्चा सिर्फ अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए करते हैं. देश में महंगाई है, बेरोजगारी है. बहुत सारी चीजें हैं उनको छुपाने के लिए ऐसी बात करते हैं. लेकिन देश की जनता खासकर बिहार की जनता सारी चीज समझ चुकी है और सही समय पर अपना जवाब देगी.
‘पीएम मोदी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया: इस दौरान मीसा लगातार पीएम पर हमलावर रही.’ मीसा भारती ने कहा कि वो तो कह रहे हैं कि 400 पार जाएंगे, लेकिन वो बताएं कि देश के लोगों से उन्होंने जो वादे किए थे, उनमें से कितने वादे पूरे हुए? 15 लाख हर खाते में आएंगे, बेरोजगारों के लिए कहा था कि हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे. तो किसको नौकरी मिली है ? इसलिए ही पीएम ऐसी बातें करते हैं.
रामकृपाल पर भी बरसीं मीसा भारती : बता दें मीसा भारती ने पाटलिपुत्र के सांसद और इस बार भी लोकसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंन्द्वी रामकृपाल यादव पर निशाना साधा. मीसा ने सवाल किया कि “वो बताएं कि उन्होंने अपने क्षेत्र में क्या काम किया है ? मुझे क्या जनता को ही अपनी एक भी उपलब्धि बता दें. जनता पूछ रही है उनसे, जाएं क्षेत्र में जनता को जवाब दें.”
तीसरी बार पाटलिपुत्र के मैदान में मीसाः आपको बता दें 2014 और 2019 में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव हार चुकीं मीसा भारती तीसरी बार इस सीट से अपनी किस्मत आजमा रही हैं.वही पिछले दो चुनावों की तरह इस बार भी मीसा का मुकाबला बीजेपी के रामकृपाल यादव से हो रहा है. बता दें कि कभी लालू के हनुमान कहे जानेवाले रामकृपाल यादव ने पाटलिपुत्र सीट के लिए ही आरजेडी से नाता तोड़कर 2014 में बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.
ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/congress-manifesto-based-on-three-words-work-wealth-and-welfare-read/