फिलीपींस में सैन्य विमान सी-130 लैंडिंग के समय क्रैश, 29 की मौत, 40 को बचाया गया

द लीडर : फिलीपींस में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. कागायन डी ओरो सिटी से उड़ान भरने के बाद एक सैन्य विमान लैंडिंग के समय क्रैश हो गया. हादसे के वक्त विमान में करीब 85 सैनिक सवार थे.

इनमें से करीब 29 की मौत हो गई. जबकि 40 सैनिकों को राहत और बचाव दल की मदद से सुरक्षित बचा लिया गया. घायल सैनिकों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. विमान में अन्य सैनिकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

फिलीपींस के आर्मी चीफ जनरल सिरिलिटो सोबेजाना ने न्यूज एजेंसी एपीएफ को बताया कि सैन्य विमान सी-130 प्लेन में आग लग गई थी. जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय प्लेन को सुलु राज्य के जोलो आइलैंड पर लैंड कराने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन लैंडिंग से पहले ही प्लेन क्रैश हो गया.

उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. विमान रनवे से चूक गया, उसे संभालने की कोशिश असफल रही और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद राहत और बचाव दल की कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. उम्मीद है कि हादसे में कम से कम लोगों को नुकसान पहुंचा हो. हादसे में 29 सैनिकों के शव बरामद हो चुके हैं. इसके अलावा प्लेन में सवार 40 सैनिकों को राहत दल ने बचा लिया है. जिसके बाद घायल सैनिकों को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुघर्टनाग्रस्त सैन्य विमान में सवार सैनिकों ने पिछले दिनों अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी, जिन्हें दक्षिणी फिलीपींस के आतंकीवादी संगठनों से प्रभावित आइसलैंड्स में तैनात किए जाने वाला था. जहां अबु सैय्यद नाम का आतंकी संगठन आए दिन कोई न कोई वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगा रहता है. इसलिए वहां बड़ी तादात में सैनिकों की तैनाती रहती है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…