भारत बंद को समर्थन नहीं देने पर मायावती ने साधा सपा-कांग्रेस पर निशाना

द लीडर हिंदी : बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मयावती ने कांग्रेस और सपा पर एक बार फिर निशाना साधा है.एसटी आरक्षण के उपवर्गीकरण और क्रीमीलेयर के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में बुधवार को कई संगठनों के भारत बंद को लेकर मायावती ने भाजपा के साथ सपा और कांग्रेस पर को आड़े हाथों लिया.

जहां भारत बंद में बीएसपी की प्रभावी भागीदारी व एकजुटता की अपील से इसके सफल होने पर मायावती ने सभी को बधाई दी. तो वही दूसरी तरफ उन्होंने कई सारे ट्वीट करते हुए कहा, “सपा और कांग्रेस एससी-एसटी आरक्षण के समर्थन में तो अपने स्वार्थ व मजबूरी में बोलते हैं. लेकिन दोनों ही पार्टियां सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर चुप्पी साधे हुए हैं. यह इनकी आरक्षण विरोधी सोच है.”

मायावती ने यह आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस दोनों का ही चरित्र एससी-एसटी विरोधी रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ जनता की भावना को देखते हुए केंद्र सरकार ने कोई भी क़दम नहीं उठाया है.मायावती ने कहा, “भाजपा का एससी-एसटी आरक्षण विरोधी रवैया पूरी ताक़त के साथ बरक़रार है और इस मामले में इंडिया गठबंधन की चुप्पी भी उतनी ही घातक है.”https://theleaderhindi.com/courts-ban-on-fake-brand-of-nawab-dulha-tobacco-of-bareilly/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…