द लीडर हिंदी : तमिलनाडु में बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या के मामले में अब राजनीति तेज हो गई है.रविवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने चेन्नई पहुंचकर तमिलनाडु स्टेट यूनिट प्रेसिडेंट के. आर्मस्ट्रांग की हत्या को लेकर सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की है. बतादें आज मायावती अपनी पार्टी के नेता को श्रद्धांजली देने चेन्नई पहुँची हुई हैं. बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्राँग की हत्या चेन्नई में उनके घर के बाहर शुक्रवार शाम को कर दी गई थी.इस घटना के बाद चेन्नई में आर्मस्ट्राँग के समर्थकों ने प्रदर्शन भी किया था. उत्तरी चेन्नई के एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) असरा गर्ग के मुताबिक़ इस मामले में 8 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. उनके मुताबिक़ शुरुआती जांच में पता चला है कि साल 2023 के अगस्त महीने में आर्कट सुरेश की हुई हत्या का बदला लेने के लिए आर्मस्ट्राँग की हत्या की गई है.
आर्कट के परिवार को यह संदेह का था उनकी हत्या में आर्मस्ट्राँग का हाथ था. चेन्नई पुलिस ने इस मामले में आर्कट सुरेश के भाई को भी गिरफ़्तार किया है.वही मायावती ने आर्मस्ट्रांग की हत्या को लेकर डीएमके सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था ठीक नहीं है और अबतक असली अपराधियों की गिरफ्तारियां नहीं हुई है. उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश करे. इस दौरान मायावती ने दावा किया कि इस मामले में अब तक गिरफ्तार किये गए लोग असल अपराधी नहीं हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपने का आग्रह किया ताकि न्याय मिल सके.उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने यहां आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि दी और शहर के पेरम्बूर स्थित एक निजी स्कूल में 52 वर्षीय नेता के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की