असम में जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष चुने गए मौलाना बदरुद्​दीन अजमल, MP महाराष्ट्र और गुजरात की इन्हें जिम्मेदारी

द लीडर : जमीयत उलमा-ए-हिंद की चाार राज्यों की यूनिटों को नए प्रदेश अध्यक्ष मिल गए हैं. रविवार को हुए चुनाव हुए. जिसमें मौलाना बदरुद्​दीन अजमल को असम का अध्यक्ष चुना गया है. मौलाना हाफिज नदीम सिद्​दीकी को महाराष्ट्र और मौलाना रफीक मजाहिरी को गुजरात इकाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मध्य प्रदेश जमीयत उलमा का अध्यक्ष हाजी मुहम्मद हारून को बनाया गया है.

नव-निर्वाचित अध्यक्षों की सरपरस्ती में जमीयत इन चारों राज्यों में अपने सामाजिक, शैक्षिक और दीनी खिदमात को आगे बढ़ाएगी. जमीयत देश के विभिन्न राज्यों की इकाईयों के, जहां कार्यकाल पूरा हो रहा है. वहां अध्यक्षों का चयन कर रही है. हाल ही में यूपी में भी अध्यक्ष का चुनाव किया गया था.

जमीयत उलमा-ए-हिंद भारतीय मुसलमानों का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है. जो शिक्षा और दीनी खिदमत के क्षेत्र में काम कर रहा है. पिछले काफी समय से ये संगठन शोषित-उत्पीड़ित मुस्लिमों के हक के साथ जस्टिस के लिए भी आवाज उठा रहा है.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…