मौलाना आजाद के साथी रहे रफीक की बीवी पद्माश्री से सम्माानित पत्रकार फातिमा जकारिया का इंतकाल

द लीडर : टाइम्स समूह में पत्रकार रहीं पद्माश्री फातिमा जकारिया का मंगलवार को इंतकाल (निधन) हो गया. साल 2006 में उन्हें भारत सरकार ने पद्माश्री से नवाजा था. वर्तमान में वह प्रसिद्ध ताज होटल की पत्रिका ‘ताज’ की संपादक थीं. (Padma Shri Journalist Fatima Zakaria Passed Away)

फातिमा जकारिया महाराष्ट्र के राजनेता रहे रफीक जकारिया की बीवी थीं. रफीक जकारिया महाराष्ट्र सरकार में मंत्री के अलावा सांसद भी रहे. वर्ष 1965, 1990 और 1996 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व किया. रफीक जकारिया ने देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के साथ भी काम किया. बाद में उन्होंने मौलाना अबुल कलाम आजाद एजुकेशनल ट्रस्ट स्थापित किया. और इसके अंतर्गत औरंगाबाद में मुस्लिम समाज की शिक्षा के लिए काम करते रहे.


सुप्रीमकोर्ट पहुंचीं मुख्तार अंसारी की बीवी अफसा, फर्जी एनकाउंटर और माफिया बृजेश से जताया खतरा


रफीक जकारिया एक बड़े मुस्लिम स्कॉलर में शुमार थे. औरंगाबाद में मौलाना अबुल कलाम आजाद के साप्ताहिक उर्दू अखबार-अल हिलाल की 113वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में फातिमा शामिल हुईं थीं. और उन्होंने इस बात पर गर्व किया था कि उनके शौहर रफीक जकारिया को मौलाना आजाद के साथ काम करने का मौका मिला.

फातिमा जकारिया ने अपने शौहर के शिक्षा के मिशन को आगे बढ़ाया. मिर्जा अब्दुल कय्यूम नदवी ने उनके निधान पर शोक जताया है. (Padma Shri Journalist Fatima Zakaria Passed Away)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…