हिरासत में प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड : यूपी में अब तक 235 गिरफ्तार, इन राज्यों में भी पुलिस ने की कार्रवाई

द लीडर। पैगंबर मोहम्मद के अपमान का मुद्दा भी शांत नहीं हुआ। इस मामले ने और तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। कल जहां उत्तर प्रदेश के कई शहरों में प्रदर्शन हुआ तो वहीं महाराष्ट्र में प्रदर्शन किया गया। पैगंबर पर विवादित टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र में प्रदर्शन हुआ। जिसको लेकर 10 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

वहीं प्रयागराज हिंसा के मास्टमांइड को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यूपी में हिंसा के मामले में अब तक 235 गिरफ्तार किया जा चुका है। और आगे भी उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है।

महाराष्ट्र में भी मुस्लिम समाज ने किया प्रदर्शन

पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को महाराष्ट्र में भी मुस्लिम समाज की तरफ से 14 जिलों में प्रदर्शन किया गया था। वहीं अब पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए कई मामले दर्ज कर लिए हैं। और कहा है कि, उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़ें: काशीपुर में डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की बिगड़ी तबीयत : अब इलाज से इनकार, पीड़ित परिवार ने लगाई गुहार

 

यूपी में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने अब तक कई उपद्रवियों को गिरफ्तार कर कर लिया है। और उन पर एनएसएस की कार्रवाई की जाएगी। नूपुर शर्मा के बयान को लेकर शुक्रवार के दिन पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुए। इस दौरान हिंसक घटनाएं भी हुई। रांची में हिंसा के दौरान दो घायल लोगों की मौत हो गई।

हिंसा मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी जारी

फिलहाल हिंसा के मामले में अभी भी गिरफ्तारी जारी है। रांची में प्रशासन ने लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए मना कर दिया है। प्रशासन की ओर से यह ऐलान किया गया है कि, घर के बाहर निकलने वाले लोगों को हिरासत में लिया जाएगा।

दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन मामले में पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों की पहचान की है। और कहा है कि जल्द इनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

भारत में मुसलमान सबसे सुरक्षित

पैगंबर मोहम्मद के अपमान के विरोध में हो रहे बवाल के बीच निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने बयान देते हुए कहा है कि, किसी और देश में मुसलमान उतने सुरक्षित नहीं है जितने वह भारत में सुरक्षित है। उन्होंने सरकारों से इन सभी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता किया है।

हिरासत में प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड

प्रयागराज में हुए हिंसा के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिंसा के मास्टरमाइंड को अपनी हिरासत में ले लिया है। वहीं एआईएमआईएम से जुड़े कई लोगों के नाम पुलिस के रडार पर है। एसएसपी प्रयागराज का कहना है कि, मास्टरमाइंड जावेद अहमद को हिरासत में लिया गया है।

वहीं पुलिस का आरोप है कि, असामाजिक तत्वों ने पुलिस प्रशासन पर पथराव करने के लिए नाबालिक बच्चों का इस्तेमाल किया था। जिसको लेकर प्रदर्शनकारियों पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक इन सभी उपद्रवियों पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि, हिंसा में 70 नामजद और 5000 से ज्यादा अज्ञात हैं।

बता दें कि, पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में बीजेपी ने पहले ही कार्रवाई करते हुए नवीन जिंदल और नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था। नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद यह विरोध बवाल बढ़ने लगा।

यहां तक कि, इस्लामिक देशों ने भी नूपुर शर्मा के बयान की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। वहीं दबाव बढ़ता देख भाजपा ने जल्द कार्रवाई करते हुए पार्टी से नूपुर शर्मा को बर्खास्त कर दिया। बीजेपी ने कहा था कि, वह सभी धर्मों का सम्मान करती है। और वह उन विचारधाराओं की घोर विरोधी है। जो किसी धर्म या समुदाय का अपमान करें।

विश्व हिंदू परिषद ने की कार्रवाई की मांग

कल देशभर में हुए पैगंबर मोहम्मद के अपमान को लेकर विरोध प्रदर्शन के बीच विश्व हिंदू परिषद ने भी प्रदर्शनकारियों की के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता आलोक तिवारी ने कहा है कि, वीएचपी मार्गदर्शक मंडल की बैठक में इसे लेकर चर्चा की गई। उन्होंने राज्य और केंद्र की सरकार से प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

दिल्ली में 32 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

वहीं दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाल कर माहौल खराब करने के आरोप में 32 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही आरोपियों के संबंध में जानकारी मांगी है। पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्विटर और फेसबुक को पत्र लिखकर सभी आरोपियों के बारे में जानकारी मांगी

हिंसा मामले पर सीएम योगी करेंगे बैठक

पैगंबर मोहम्मद के अपमान के बाद प्रदेश में हुए बवाल को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 5:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। सीएम योगी शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में नमाज के बाद हुई विरोध प्रदर्शन की घटनाओं के बारे में जानकारी लेंगे।

फिलहाल प्रशासन की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों को पकड़ा जा रहा है और उन पर कार्रवाई की जाए रही है।


यह भी पढ़ें:  नबी के अपमान पर हुए बवाल के बीच 32 मुस्लिम और 250 ईसाई सनातन धर्म में लौटे : कहा- सालों पुरानी भूल सुधारी

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…