अलीगढ़। जहरीली शराब से हुई मौतों के लिए जिम्मेदार मुख्य आरोपी और एक लाख का इनामी बदमाश ऋषि शर्मा को रविवार सुबह बुलंदशहर बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े: संकट में इमरान खान, अपनी सेना पर भी करने लगे शक
जहरीली शराब से अबतक 100 से ज्यादा की मौत
बता दें कि, ऋषि शर्मा के अवैध रूप से बने फार्म हाउस को पुलिस ने जेसीबी चलवाकर ध्वस्त करा दिया गया था। वहीं जहरीली शराब से अबतक 100 से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस पर लगाए गए फोन नम्बर
पुलिस ने इससे पहले शनिवार को एक अन्य आरोपी 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया था, ऋषि शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने भारी तादाद में फोन नंबर सर्विलांस पर लगाए थे।
यह भी पढ़े: यूपी में अब सिर्फ चार जिलों में कोरोना कर्फ्यू,71 जिलों को बंदिशों से किया गया मुक्त
मुख्य आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस
वहीं उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस करीब 6 प्रदेशों में दबिश दे रही थी रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुलंदशहर बॉर्डर से उसे गिरफ्तार किया पुलिस अब उसे गिरफ्तार कर उससे पूछताछ में जुटी है।
ऋषि शर्मा पर कई अलग-अलग मामलों में गंभीर आरोप
गिरफ्तार किए गए ऋषि शर्मा पर कई अलग-अलग मामलों में गंभीर आरोप हैं। उसके बारे में चर्चा है कि उसके प्रमुख नेताओं से कथित राजनीतिक संबंध हैं।
#Aligarh
15 साल के अपराध का 07 दिन में खात्मा ।#SSP_Aligarh द्वारा गठित 06 टीमों ने 05 राज्यों के 200 से अधिक ठिकानों पर दी दबिश, 03 ईनामिया सहित 40 अभियुक्त किये गिरफ्तार ।
पुलिस प्रशासन नें अपराधियों की 05 करोड की सम्पति की ध्वस्त, 100 करोड की चिह्नित । @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/nIxFFTyL9m— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) June 5, 2021
एसएसपी ने कहा कि, शर्मा के परिवार के पांच करीबी सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें शर्मा की पत्नी, बेटा, भाई मुनीश और कपिल शर्मा और उसका भतीजे आकाश है। उन्होंने बताया कि, जिले के विभिन्न थानों में दर्ज अलग-अलग मामलों में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े: Haj Yatra 2021 : इस साल हज यात्रा कर सकेंगे या नहीं, सऊदी अरब सरकार करेगी फैसला : नकवी
ऋषि शर्मा के फार्म हाउस पर प्रशासन ने जेसीबी चलवाई
वहीं शराब कांड के फरार चल रहे मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा के थाना जवां क्षेत्र स्थित फार्म हाउस पर शनिवार को प्रशासन ने जेसीबी चलवा दिया था।
https://twitter.com/aligarhpolice/status/1401118300432523269
तलाशी अभियान के लिए गंगा नहर दो दिन बंद करने का आदेश
अलीगढ़ में गंगा नहर में अवैध शराब के जखीरे की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शनिवार को दो दिन के लिए नहर बंद करने का आदेश दिया। ताकि पूरी तरह से तलाशी और सफाई अभियान चलाया जा सके।
यह भी पढ़े: मोदी, शाह और नड्डा ने योगी को ट्विटर पर क्यों नहीं दी जन्मदिन की बधाई !
जिलाधिकारी ने बताया कि, अधिकारियों की एक टीम नहर की सफाई और तलाशी अभियान की देख रेख करेगी। नहर में दो जून को बड़ी मात्रा में टोकरे में शराब के पाउच मिलने की घटना के बाद यह कदम उठाया गया।
बिहार मूल के दस मजदूरों ने भी गंवाई जान
नहर में मिले शराब का सेवन करने से बिहार मूल के दस मजदूरों ने भी अपनी जान गंवा दी जो एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करते थे और कई अभी तक अस्पताल में अपना उपचार करा रहे हैं।
जहरीली शराब से प्रभावित करीब 36 लोगों का इलाज जारी
अभी भी जहरीली शराब से प्रभावित करीब 36 लोगों का अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, डीएम के निर्देश पर चलाये जा रहे तलाशी अभियान के पीछे शराब माफिया से जुड़े लोगों का पता लगाने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं जिसके कारण ऐसी त्रासदी हुई है।