नकाबपोश इजरायली सैनिकों ने बोला अल जज़ीरा के लाइव प्रसारण के दौरान धावा, तत्काल वेस्ट बैंक कार्यालय को बंद करने का आदेश

द लीडर हिंदी: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है.इसे लेकर अब स्थिति खराब हो रही. वही इजराइल हमास के बीच जारी जंग अब गाजा से दूसरे क्षेत्रों में फैलती दिखाई दे रही है.इजराइल सेना गाजा जंग की शुरुआत से ही वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के घरों में रेड कर रही है, लेकिन रविवार सुबह लाइव प्रसारण के दौरान इसराइली सेना ने अपने कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक के रमल्ला में मौजूद समाचार चैनल ‘अल जज़ीरा’ के कार्यालय पर छापा मारा है.उसने अल जज़ीरा के दफ़्तर को फ़िलहाल 45 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है.रविवार की सुबह सशस्त्र और नकाबपोश इसराइली सैनिक एक लाइव प्रसारण के दौरान इमारत में घुस गए.

इसराइली सैनिकों ने अल जज़ीरा के वेस्ट बैंक ब्यूरो के प्रमुख वालिद अल-ओमारी को दफ़्तर बंद करने का अपना आदेश सौंपा, जिन्होंने इसे लाइव प्रसारण में पढ़ा और यह सब दर्शकों ने देखा.ओमारी ने अल जज़ीरा द्वारा मुहैया कराई गई टिप्पणी में कहा है, “इस तरह से पत्रकारों को निशाना बनाने का उद्देश्य हमेशा सच्चाई को मिटाना और लोगों को सच्चाई सुनने से रोकना होता है.”अप्रैल के महीने में इसराइल की संसद ने एक कानून पारित किया था, जिसके तहत सरकार को युद्ध के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा माने जाने वाले विदेशी समाचार प्रसारकों को अस्थायी रूप से बंद करने की शक्ति दी गई थी.

जैसा कि रविवार की छापेमारी में देखा गया है, अल जज़ीरा पर यह पाबंदी एक बार में 45 दिनों की लिए लागू रहेगी और इसे आगे बढ़ाया भी जा सकता है.मई महीने की शुरुआत में भी नज़ारेथ और पूर्वी यरूशलम में अल जज़ीरा के दफ़्तरों पर छापे मारे गए थे.इसराइल ने रविवार के ऑपरेशन पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.https://theleaderhindi.com/kejriwal-in-janata-ki-adalat-said-i-have-earned-only-respect-in-my-life/

 

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…