एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फ़ाइनल में हार गईं मैरी कॉम, सिल्वर मेडल जीता

द लीडर : छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम रविवार को एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फ़ाइनल में हार गई हैं. 2021 की यह प्रतियोगिता दुबई में चल रही थी.

रविवार को फाइनल में 51 किलोग्राम भार वर्ग में दो बार की विश्व चैंपियन नाज़िम कज़ाइबे ने मैरी कॉम को 3-2 से हरा दिया.

एशियाई चैंपियनशिप में इस हार के साथ ही रिकॉर्ड छह स्वर्ण पदक जीतने के मैरी कॉम के सपने को तगड़ा झटका लगा है.

मैरी कॉम ने फाइनल में अपने से 11 साल छोटी बॉक्सर को कड़ी टक्कर दी. मैरी कॉम ने पहले दौर में बेहतरीन प्रदर्शन किया. लेकिन कजाखस्तान की मुक्केबाज ने दूसरे दौर में दमदार खेल दिखाया. दूसरे दौर के अंतिम तीन मिनट में मैरी कॉम ने कमाल की वापसी की, लेकिन तबतक स्वर्ण पदक जीतने के लिए देरी हो चुकी थी.

मैरी कॉम ने सातवीं बार एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा लिया है. इनमें से अब तक वे पाँच बार स्वर्ण और दो बार रजत जीत चुकी है.

मैरी कॉम के अलावा लैशराम सरिता देवी भी एशियाई चैम्पियनशिप में पाँच बार स्वर्ण पदक जीत चुकी है.

मैरी कॉम ने साल 2003, 2005, 2010, 2012 और 2017 में स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं जबकि 2008 और इस बार उन्होंने रजत पदक जीता है.

पुरुष वर्ग में मिल सकता है स्वर्ण पदक

मैरी कॉम के गोल्ड मेडल से छूटने के बाद अब पुरुष वर्ग में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद गत चैंपियन अमित पंघल (52 किग्रा) है. सोमवार को खिताबी मुकाबले में उनके सामने रियो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज जोइरोव शाखोबिदीन उतरेंगे. इसके अलावा एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शिव थापा (64 किग्रा) और संजीत (91 किग्रा) से भी स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद है.

एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता मंगोलिया के बातरसुख चिनजोरिग की भिड़ंत थापा से तो रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता वासिली लेविट से संजीत का मुकाबला होगा.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…