मैरीकॉम ने रिटारमेंट की खबरों का किया खंडन, बोली- किसने कहा, मैंने संन्यास लिया है?

द लीडर हिंदी : भारतीय महिला मुक्केबाज मैरिकॉम ने संन्यास की खबरों पर विराम लगाया है. कल तक खबर आ रही थी कि मुक्केबाज की रानी मैरिकॉम ने संन्यास ले लिया है, मगर यह खबर झूठी निकली . दरअसल खुद इन झूठी अफवाह पर मैरीकॉम ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने संन्यास नहीं लिया है.

उन्होंने कहा, `किसने कहा कि मैंने संन्यास ले लिया है?’ बता दें मैरीकॉम ने अपने संन्‍यास की खबरों को बकवास करार दिया है. एमसी मैरीकॉम ने कहा कि उन्‍होंने अभी तक मुक्‍केबाजी से संन्‍यास की घोषणा नहीं की है. छह बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरीकॉम ने बुधवार को एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया था, जहां उनके बयान के बाद संन्‍यास की खबरें फैल गर्इं थीं. एमसी मैरीकॉम ने अपनी सफाई पेश की और कहा कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया.

मैरीकॉम ने कहा, `मैंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है और मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया है. वही इस दौरान तल्क रूख करते हुए मैकीकॉम ने कहा मुझे जो भी कहना होगा मैं खुद मीडिया के सामने आकर कहूंगी. मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स पढ़ीं, जिसमें लिखा है कि मैं संन्यास ले रही हूं, लेकिन यह सच नहीं है.ये गलत है.

बतादे छह बार की विश्व चैंपियन और 2012 ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम ने मुक्केबाजी से संन्यास का ऐलान नहीं किया है. इससे पहले उन्होंने संन्यास का ऐलान किया था. 41 साल मैरी कॉम के रिटायरमेंट की खबरें मीडिया में सामने आई थीं. इसके बाद उन्होंने सफाई दी.

मैरी ने आगे कहा कि मैं 24 जनवरी, 2024 को डिब्रूगढ़ में एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग ले रही थी, जिसमें मैं बच्चों को प्रेरित कर रही थी, मैंने वहां कहा कि मुझमें अभी भी खेलों में उपलब्धि हासिल करने की भूख है, लेकिन ओलंपिक में उम्र की सीमा मुझे भाग लेने की अनुमति नहीं देती है. हालांकि मैं अपने खेल को जारी रख सकती हूं. मैरीकॉम ने यह भी कहा कि वह अभी भी अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं. जब भी मैं संन्यास की घोषणा करूंगी तो सभी को सूचित करूंगी.

बता दें भारत की सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक मैरी कॉम ने बुधवार को कहा था कि कैसे आयु सीमा उन्हें अधिकांश टूर्नामेंट में भाग लेने से रोकती है और करियर लगभग समाप्त हो चुका है. हालांकि, अब एक इंटरव्यू में मैरी कॉम ने पुष्टि की कि वह अभी तक रिटायर नहीं हुई हैं.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…