टीकाकरण प्रमाण पत्र पर लगेगी ममता की तस्वीर, बीजेपी भड़की…बढ़ा विवाद

कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में होने वाले टीकाकरण के सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को हटा दिया है. अब सर्टिफिकेट में ममता बनर्जी की फोटो लगाई जा रही है. ममता की फोटो से पहले उस जगह पीएम मोदी की फोटो लगाई जा रही थी, जिसमें मैसेज लिखा था कि दवाई भी और कड़ाई भी.

यह भी पढ़े: NITI Aayog SDG Index : लालू यादव बोले- आखिरकार मेहनत से नीतीश ने बिहार को नीचे से टॉप करा ही दिया

टीएमसी के इस फैसले के बाद बंगाल में बवाल

टीएमसी के इस फैसले के बाद बंगाल में बवाल हो गया है. भारतीय जनता पार्टी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. राज्य सरकार का कहना है कि, तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन लगने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फोटो वाले सर्टिफिकेट दिए जाएंगे.

ममता ने पीएम मोदी की फोटो की आलोचना की

ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली टीएमसी और केंद्र सरकार के बीच कई मुद्दों को लेकर अनबन है और ये मुद्दा राज्य और केंद्र सरकार के बीच और दूरी बढ़ा सकता है. हालांकि इससे पहले टीएमसी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो पर आपत्ति जता चुकी हैं और इसकी आलोचना कर चुकी हैं.

यह भी पढ़े:  कोरोना कर्फ्यू से मुक्त बरेली और बुलंदशहर, जानें अब तक कितने जिलों को मिली पाबंदियों से राहत

बता दें कि, इसी साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव हुए और इस दौरान टीएमसी ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की थी. शिकायत में टीमसी ने वैक्सीनेशन के बाद सर्टिफिकेट में पीएम मोदी की तस्वीर को आचार संहिता का उल्लंघन बताया था.

भाजपा ने टीएमसी के इस फैसले पर जताई नाराजगी

हालांकि भारतीय जनता पार्टी की बंगाल इकाई ने टीएमसी के इस फैसले पर आपत्ति जताई है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य का कहना है कि, टीएमसी प्रधानमंत्री पद की गरिमा को स्वीकार नहीं कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि, टीएमसी एक अलग निर्भर देश की तरह व्यवहार कर रही है. टीएमसी ये मानने को तैयार नहीं है कि ये जो लोग जहां रहते हैं, वो भारत का ही एक हिस्सा है.

यह भी पढ़े:  ख़ुशी दुबे की रहाई को लेकर ब्राह्मण संगठनों में नाराजगी,हिंदूवादी नेता गोविंद पाराशर ने दी आत्मदाह की चेतवानी

बता दें कि, ममता बनर्जी पहले कई बार ये मांग कर चुकी हैं कि, सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाए. उन्होंने सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर की आलोचना की. टीएमसी के सौगत रॉय का कहना है कि, यह पहले भाजपा वालों ने ऐसा किया, अगर वो ऐसा कर सकते हैं और हम भी ऐसा कर सकते हैं.

द लीडर हिंदी की और भी खबरों को पढ़ने के लिए आप हमें ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते है.

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…