द लीडर हिंदी : ईरान में बड़ा सड़क हादसा हो गया. पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों से भरी एक बस मंगलवार को ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.इस हादसे में कम से कम 30 यात्रियों की मौत हुई है और 23 लोग घायल हुए हैं. क्राइसिस मैनेजमेंट के डायरेक्टर ने कहा कि मृतकों में 17 महिला और 11 पुरुष हैं. ये सभी तीर्थयात्री अरबईन की याद में इराक जा रहे थे, जो 7वीं शताब्दी में हुई इमाम हुसैन की शहादत के 40वें दिन मनाया जाता है.जिनकी याद में ये सभी लोग इराक जा रहे थे. वही क्राइसिस मैनेजमेंट के डायरेक्टर ने बताया कि घायल हुए 23 लोगों में से 7 की हालत गंभीर बनी हुई है.
पाकिस्तानी की स्थानीय वेबसाइट डॉन के मुताबिक, बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के दौरान इसमें 53 यात्री मौजूद थे.न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबीक, हादसा मंगलवार की रात ईरान के यज़्द शहर में ब्रेक सिस्टम फेल होने के कारण हुआ.ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना के मुताबिक, स्थानीय आपातकालीन अधिकारी मोहम्मद अली मालेकज़ादेह ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार रात को ईरान के यज़्द प्रांत में हुई.
वहीं, पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबकि ब्रेक फेल होने की वजह से बस दुर्घटनाग्रस्त हुई.पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने हादसे के बाद विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया है कि शव देश लाए जाएं और सुनिश्चित करें कि घायलों को समय पर मदद मिले.ईरान ख़राब ट्रैफिक सिस्टम के लिए जाना जाता है और यहां हर साल एक्सीडेंट से 20 हज़ार लोगों की जान जाती है.https://theleaderhindi.com/ruckus-over-religious-conversion-in-bareilly-after-hina-now-premshankar-is-accused-of-getting-me-married/