द लीडर हिंदी, महाराष्ट्र। मुंबई में फर्जी वैक्सीनेशन के मुख्य आरोपी डॉ. मनीष त्रिपाठी ने सरेंडर कर दिया है. डॉ. त्रिपाठी की अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज हो गयी थी. मनीष त्रिपाठी पेशे से दांतों का डॉक्टर है.
यह भी पढ़े: PM के साथ हुई बैठक के बाद गुपकार गठबंधन की बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती हिया चर्चा
मनीष तिवारी के जरिए हुई थी वैक्सीन की सप्लाई
आरोप है कि, वैक्सीन की सप्लाई मनीष तिवारी के माध्यम से ही की गयी थी. कांदीवली में हीरानंदानी सोसाइटी में फर्जी वैक्सीन लगाई गयी थी. इसका सबसे बड़ा खुलासा वहीं से हुआ था.
मनीष तिवारी पर गंभीर आरोप
मनीष त्रिपाठी पर मुख्य तौर से तीन बड़े आरोप लगे हैं. आरोपों के मुताबिक, अलग-अलग नौ जगहों पर जो फर्जी वैक्सीन सप्लाई हुई थी वो मनीष त्रिपाठी ने ही उपलब्ध करवाई थी.
यह भी पढ़े: 3528 पदों पर सिपाहियों की भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने विधानसभा पर किया प्रदर्शन
मनीष पर दूसरा आरोप है कि, शिवम हॉस्पिटल के परिसर में ही एक कोचिंग क्लास है, इन्होंने ही वैक्सीन फर्जी वाड़ें अपने लोगों को लगाया. इसके साथ इन पर आरोप है कि एक अन्य आरोपी गुड़िया को ड्यूटी पर लगाया था जिससे वो नाम और यूज़र नेम चुका सके.
लोगों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया था मामला
वैक्सीन लगने के बाद सर्टिफिकेट 4-5 दिन बाद मिलने की बात की थी. सर्टिफिकेट पर समय, तारीख गलत था. इसके बाद लोगो को संदेह आने लगा और फिर लोगों ने पुलिस को शिकायत की. सोसाइटी के लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने चीटिंग, फोर्जरी, आईटी एक्ट और इंपर्सोनाइजेशन के तहत मामला दर्ज किया.
यह भी पढ़े: प्रवासी मजदूरों को राहत, सभी राज्य 31 जुलाई तक लागू करें ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’
दरअसल, अप्रैल और मई में कोरोना की दूसरी लहर से आई भारी तबाही और केन्द्र सरकार की तरफ से राज्यों सरकारों के खर्च भी खुद वहन करने के ऐलान के बाद क्सीनेशन की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ी है.
वैक्सीन के नाम पर लोगों को सेलिन सॉल्यूशन दी गई- दिल्ली पुलिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई में पुलिस ने बताया कि, करीब 2 हजार लोग जिन्होंने ये सोचा कि, उन्हें कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है, दरअसल उन्हें सेलिन सॉल्यूशन दी गई है.
यह भी पढ़े: देश में कोरोना का गिरा ग्राफ, 24 घंटे में 40 हजार से कम नए केस, 907 की मौत