Maharashtra Politics : एकनाथ शिंदे सरकार फ्लोर टेस्ट में पास, 164 विधायकों ने किया समर्थन, विपक्ष में पड़े 99 वोट

द लीडर। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच एकनाथ शिंदे सरकार ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। 164 विधायकों ने एकनाथ शिंदे सरकार का समर्थन किया है।

एकनाथ शिंदे के समर्थन में पड़े 164 वोट

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के समर्थन में 164 वोट पड़े। वहीं विपक्ष में 99 वोट पड़े। शिंदे सरकार ने विधानसभा में बहुमत साबित कर लिया है। विधानसभा वोटिंग के दौरान आठ विधायक अनुपस्थित रहे। जिसमें कांग्रेस के 5 विधायक और दो एसपी के और एक एआईएमआईएम के विधायक हैं।


यह भी पढ़ें: पंत के बाद जडेजा का शतक, आख़िर में महफ़िल लूटकर पवेलियन लौटे कप्तान बुमराह

 

महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के बाद जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगे। शिंदे सरकार ने विधानसभा में बहुमत परीक्षण पास किया। उनको 164 वोट मिले। स्पीकर का वोट काउंट नहीं किया गया नहीं तो यह आंकड़ा 165 हो जाता।

एकनाथ शिंदे ने जीता विश्वास मत

फिलहाल, महाराष्ट्र विधानसभा में वोटिंग पूरी हो चुकी है। एकनाथ शिंदे ने विश्वास मत जीत लिया है। विधानसभा में वोट देते हुए कांग्रेस विधायक कैलास गोरंट्याल ने कहा कि, राजनीति में पहले साम-दाम-दंड-भेद जरूरी था लेकिन अब ईडी, सीबीआई और गवर्नर जरूरी है। जिस पर शिंदे गुट ने एतराज जताया।

बता दें कि, शिवसेना विधायक संतोष बांगर ने शिंदे सरकार के समर्थन में वोट किया। संतोष बांगर ने आज ही उद्धव ठाकरे का दामन छोड़कर शिंदे गुट जॉइन किया था इसके साथ ही श्याम सुंदर शिंदे ने भी एकनाथ शिंदे सरकार के पक्ष में वोट किया।

महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में एकनाथ शिंदे की जीत के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, जिन सदस्यों ने इस प्रस्ताव के समर्थन में मतदान किया है उनका मैं आभारी हूं। 1980 के शिंदे साहब ने शिवसेना में सक्रिय तौर पर काम शुरू किया। उन्होंने साधारण कार्यकर्ता के तौर पर कई जिम्मेदारियां उठाई। और वह आज राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं।

फ्लोर टेस्ट में ये विधायक नहीं हुए शामिल

महाराष्ट्र विधानसभा में वोटिंग के दौरान 8 विधायक अनुपस्थित रहे। इनमें दो SP के और एक AIMIM और कांग्रेस के 5 अनुपस्थित में, अशोक चव्हाण, विजय वड्डेटीवार, प्रणीती शिन्दे, ज़िशन सिद्धिकी, धीरज विलासराव देशमुख शामिल हैं।

विपक्ष ने लगाए ईडी-ईडी के नारे

महाराष्ट्र विधानसभा में वोटिंग के दौरान हंगामा भी हुआ। यहां जब विधायक प्रताप सरनायक ने शिंदे सरकार के सपोर्ट में वोट किया तब उद्धव गुट ने ईडी-ईडी के नारे लगाये।

बता दें कि, महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत के लिए 145 का आंकड़ा था यानी शिंदे सरकार को 145 विधायकों का साथ चाहिए था, लेकिन उनको इससे कहीं ज्यादा विधायकों का समर्थन मिला। एकनाथ शिंदे के पक्ष में 164 वोट पड़े। वहीं विपक्ष को महज 99 वोट मिले।

गौरतलब है कि, शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने 31 महीने पुराने महा विकास अघाड़ी सरकार के गिरने के बाद 30 जून को शपथ ग्रहण किया था। विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के दूसरे दिन शिंदे सरकार ने आज बहुमत साबित किया।

स्पीकर चुनाव में भी हुई थी शिंदे गुट की जीत

रविवार को एकनाथ शिंदे सरकार ने अपने पहले लिटमस टेस्ट को मंजूरी दे दी थी, जब बीजेपी के कैंडिडेट राहुल नार्वेकर पहली बार विधायक को एक बड़े अंतर के साथ सदन के अध्यक्ष के रूप में चुना गया। नार्वेकर को जहां 164 वोट मिले थे, वहीं एमवीए उम्मीदवार राजन साल्वी को केवल 107 वोट मिले।

फिलहाल महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार ने बहुमत साबित कर फ्लोर टेस्ट को पास कर लिया है। वहीं फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव गुट को बड़ा झटका लगा था क्योंकि, उनके एक विधायक और विधायक ने शिंदे का दामन थाम लिया था। फ्लोर टेस्ट में विपक्ष को सिर्फ 99 वोट ही मिले।


यह भी पढ़ें:  यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 21 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, इन जिलों में बदले गए एसपी ?

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…