मुंबई। देशभर के साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा है. राज्य में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 503 लोगों ने संक्रमण के इलाज के दौरान अपनी जान गंवा दी. इसके अलावा राज्य में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 68,631 नए मामले सामने आए है.
यह भी पढ़े: इमरान के लिए सिरदर्द बना टीएलपी पुलिस वाले बंधक,हिंसक झड़पें, सोशल मीडिया पर पाबंदी
60,473 पंहुचा कोरोना से मौत का आकंड़ा
महाराष्ट्र में कर्फ्यू होने के बावजूद रोजाना कोरोना से मौत और संक्रमण के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब महाराष्ट्र में मौतों का कुल आंकड़ा 60,473 तक जा पहुंचा है.
45,654 लोगों ने कोरोना को दी मात
अच्छी खबर ये है कि, 24 घंटों के दौरान 45,654 संक्रमित मरीज कोरोना को हराकर अपने घर लौटने में कामयाब रहे हैं. इस वक्त महाराष्ट्र में 6 लाख 70 हज़ार 388 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. अब तक राज्य में 31 लाख 6 हजार 828 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं.
यह भी पढ़े: कोरोना के साये में यूपी पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू,लखनऊ समेत 20 जिलों में मतदान
मुंबई में भी बेकाबू होता जा रहा कोरोना वायरस
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान शहर में 8479 नए मामलों की पुष्टि हुई. इस दौरान 53 मरीजों की मौत हो गई. मुंबई में फिलहाल 87 हजार 698 एक्टिव केस हैं. मुंबई में अब मौतों का आंकड़ा 12,347 तक पहुंच गया है.
रोजाना आ रहे रिकॉर्ड तोड़ मामले
बता दें, शनिवार को महाराष्ट्र में 67,123 नए मामले आए और 419 लोगों की इस बीमारी से जान चली गई. इससे पहले शुक्रवार को 63,729 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और 398 मरीजों की मौत हुई. रोजाना कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है जिससे लोगों में भी भय का माहौल बना हुआ है.