कोविड नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी, AIMIM सांसद इम्तियाज जलील के खिलाफ केस दर्ज

द लीडर हिंदी, औरंगाबाद। जहां देश एक तरफ अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा था. तो वहीं महाराष्ट्र में औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील और 24 अन्य के खिलाफ कोविड 19 के नियमों का उल्लंघन करने पर केस दर्ज किया गया. बता दें कि, उन पर स्वतंत्रता दिवस पर संभागीय आयुक्त कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर कोविड 19 के मानदंडों का उल्लंघन करने के आरोप है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: यूपी में एक बार फिर शहरों के नाम बदलने पर ज़ोर : अलीगढ़ का नाम होगा हरीगढ़ ?

खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर लहराए थे काले झंडे 

जानकारी के अनुसार, जलील और एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुसलमीन) के कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और औरंगाबाद में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर काले झंडे लहराए.

कोविड नियमों का नहीं किया था पालन

अधिकारी ने कहा कि, श्रमिकों ने फेस मास्क पहनने जैसे मानदंडों का पालन नहीं किया. शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि, रविवार को सिटी चौक थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और 269 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें:  देश में गिरा कोरोना का ग्राफ, करीब पांच महीने बाद मिले 25,166 नए मामले

बता दें कि, देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. इसके साथ ही वैज्ञानिक तीसरी लहर की भी आशंका जता रहे है. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के दिन औवेसी की पार्टी एएआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील और उनके समर्थकों ने कोविड 19 की जमकर धज्जियां उड़ाई. इसके साथ ही खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर काले झंडे भी लहराए. जिनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

देश में कोरोना की धीमी हुई रफ्तार

देशभर में आज कोरोना के 30 हजार से कम नए केस सामने आए है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 25,166 नए कोरोना केस सामने आए और 437 संक्रमितों की जान चली गई. लेकिन इस दौरान 35 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी.

यह भी पढ़ें:  नजवान दरवेश की कविताएं, जो तालिबानियों को कभी पसंद नहीं आएंगी

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…