लखनऊ : ट्रेन से उतरने समय फिसला पैर… और ऊपर से गुजर गई ट्रेन, बच गए मां-बेटे

द लीडर। जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। इस दोहे का मतलब ये है कि, जिसके साथ भगवान होता है उसका कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ये हम इसलिए कह रहे है क्योंकि, एक महिला अपने बेटे के साथ ट्रेन के नीचे आ जाती है लेकिन भगवान की कृपा से दोनों बच जाते है. बता दें कि, अपनी छोटे बच्चे को शौच कराने गरीब रथ एक्सप्रेस में चढ़ी महिला यात्री की जान उस समय सांसत में पड़ गई। जब ट्रेन अचानक चल पड़ी।


यह भी पढ़ें: जमीयत उलमा-ए-हिंद शुरू करेगा मदनी-100 कोचिंग, आइआइटी-नीट की मुफ्त पढ़ाई


 

महिला के ऊपर से गुजर गई ट्रेन की चार बोगियां

बाए हाथ में बच्चे को पकड़े महिला जैसे ही ट्रेन से उतरने लगी उसका पैर फिसल गया। महिला और बच्चा पटरी के नीचे आ गए। इतना ही नहीं ट्रेन की चार बोगियां महिला के ऊपर से गुजर भी गई। लेकिन महिला ने बच्चे को नही छोड़ा। महिला की जान बचाने के लिए आरपीएफ जवान वीरेंद्र कुमार यादव दौड़ पड़ा और ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोक दिया। ये घटना राजधानी लखनऊ के चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की है।


यह भी पढ़ें: कॉलेजियम की सिफारिश, 13 राज्यों में होंगे नए चीफ जस्टिस, पांच को तबादले के साथ नई जिम्मेदारी


 

ये वीडियो देखकर आपका दिल भी सहम सकता है। बच्चे संग महिला ट्रेन के नीचे आ गई। गनीमत रही कि, दोनों को कुछ नहीं हुआ. बता दें कि, गोंडा के बरगदीयन पुरा की रहने वाली पिंकी को ट्रेन 02231 चंडीगढ़ एक्सप्रेस से जाना था। बच्चे लकी को बाथरूम लगी तो प्लेटफार्म पर खड़ी सहरसा अमृतसर गरीब रथ में शौच कराने चढ़ गई। इस बीच ट्रेन चल पड़ी।

सकुशल महिला और बच्चे को बाहर निकाला गया

हाथ में बच्चे को लेकर उतर रही पिंकी का पैर असंतुलित होने के कारण फिसल गया। वह नीचे जा गिरी। इसे देख लोगों में अफरातफरी मच गई। महिला यात्री को बोगी के नीचे फंसी देख आरपीएफ जवान वीरेंद्र कुमार यादव दौड़ पड़ा और चेन खींचकर ट्रेन को रोका। तब तक चार बोगियां महिला यात्री के ऊपर से निकल चुकी थी। आरपीएफ जवान बोगी के नीचे गया तो महिला बच्चे को सीने से लगाये बीच पटरी पर थी। सकुशल महिला और बच्चे को बाहर निकाला गया।


यह भी पढ़ें:  देश में घटा संक्रमण : पांच दिनों बाद मिले 30 हजार से कम 26,115 नए मामले, 252 की मौत


 

indra yadav

Related Posts

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…

मुश्किल में फंसे अयोध्या सपा सासंद के बेटे , मारपीट करने और धमकाने का लगा आरोप, केस दर्ज

द लीडर हिंदी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी और अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद पर मारपीट करने…