लोकसभा चुनाव 2024: आंवला से समाजवादी के नीरज मौर्य चुनाव जीते

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव के बाद आज सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई. जो अभी तक जारी है. लोकसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए को झटका लगा है और चार सौ पार का नारा देने वाला एनडीए 300 पार के लिए तरस गया है

UP Chunav Result 2024: किसकी हुई जीत..

आंवला से सपा के नीरज मौर्य चुनाव जीते, BJP के धर्मेंद्र कश्यप को 15685 वोट से हराया…

डिंपल यादव की बड़ी जीत
मैनपुरी सीट से डिंपल यादव ने जीत दर्ज की है। उन्होंने 2.21 लाख वोटों से जीत दर्ज की है। भाजपा के जयवीर सिंह दूसरे स्थान पर रहे

मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल लगातार तीसरी बार बनीं सांसद
मिर्जापुर से अपना दल-एस की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने तीसरी बार जीत दर्ज किया है। अनुप्रिया पटेल की जीत से समर्थकों में उत्साह का माहौल है।

गाजीपुर से अफजाल अंसारी जीते
गाजीपुर लोकसभा सीट से अफजाल अंसारी लगातार दूसरी बार सांसद बने हैं। हालांकि इससे पहले वे बसपा के टिकट पर सांसद बने थे। इस बार वे सपा के टिकट पर चुनाव जीते हैं

वाराणसी से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 1.52 लाख के अंतर से चुनाव जीत गए हैं…

पीएम मोदी को काशी से इस बार 6.12 लाख से ज्यादा वोट मिले.

कांग्रेस के अजय राय को 4.60 लाख वोट मिले.

रायबरेली सीट पर कांग्रेस से राहुल गांधी जीते

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को मिला जीत का सर्टिफिकेट…

नगीना लोकसभा सीट से चंद्रशेखर आजाद को विजयी घोषित कर दिया गया है, रिटर्निंग ऑफिसर अंकित अग्रवाल द्वारा उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया गया है…

लखनऊ सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जीते

गाजियाबाद में बीजेपी के अतुल गर्ग जीते, अतुल गर्ग 2 लाख 86 हजार वोटों से जीते…

उन्नाव सीट पर बीजेपी के साक्षी महाराज जीते.

बस्ती सीट पर सपा के राम प्रसाद चौधरी जीते.

मोहनलाल गंज सीट पर सपा के आरके चौधरी जीते.

देवरिया में BJP के शशांक मणि त्रिपाठी चुनाव जीते, लगभग 30 हजार वोटों से अखिलेश सिंह को हराया….

जालौन में सपा के नारायणदास अहिरवार जीते, केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप वर्मा को हराया चुनाव….

इटावा में सपा के जितेंद्र दोहरे जीते, BJP के रमाशंकर कठेरिया चुनाव हारे…

  • Abhinav Rastogi

    Related Posts

    बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

    द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

    बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

    द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…