#CoronaVirus : यूपी में 2 दिन का लॉकडाउन बढ़ा, अब 6 मई सुबह 7 बजे तक रहेगा लॉकडाउन

लखनऊ। कोरोना के बढ़ते संकट के बीच उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. यूपी में दो दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ गया है. यानी अब मंगलवार, बुधवार भी लॉकडाउन रहेगा. जो गुरुवार सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा.

संक्रमण की रोकथाम के चलते बढ़ाया लॉकडाउन

बता दें कि, अब 6 मई सुबह 7:00 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के चलते लॉकडाउन बढ़ाया गया है.

यह भी पढ़े: योगी सरकार का बड़ा फैसला, 15 दिनों तक राज्‍य से बाहर नहीं जाएंगी यूपी परिवहन निगम की बसें

उत्तर प्रदेश में जारी कोरोना का प्रकोप

आपको बता दें कि, कोरोना वायरस का प्रकोप उत्तर प्रदेश में लगातार जारी है. इसी के चलते प्रदेश सरकार ने पहले वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया था, लेकिन उसे सोमवार तक बढ़ा दिया था. यानी शुक्रवार शाम से मंगलवार की सुबह तक लॉकडाउन था.

बेवजह बाहर निकलना बंद, जरूरी क्षेत्रों में छूट

लेकिन अब इसी पाबंदी को मंगलवार, बुधवार के लिए लागू कर दिया गया है. इस लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति का बेवजह बाहर निकलना बंद होगा. बाजार बंद रहेंगे, साप्ताहिक मार्केट नहीं लगेंगी. हालांकि, जरूरी क्षेत्र के लोगों को छूट रहेगी और परिवहन भी जारी रहेगा.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: देश में पिछले 24 घंटे में 3.68 लाख से ज्यादा नए केस, 3,417 मरीजों ने तोड़ा दम

प्रदेश में करीब तीन लाख एक्टिव मरीज

तमाम पाबंदियों के बाद भी यूपी में कोरोना का कहर रुक नहीं रहा है. प्रदेश में औसतन हर दिन तीस हजार से ज्यादा कोरोना के केस आ रहे हैं. बीते दिन भी 30 हजार से ज्यादा केस आए, जबकि 288 मौतें दर्ज की गई. यूपी में इस वक्त कोरोना के करीब तीन लाख एक्टिव मरीज हैं.

ऑक्सीजन के लिए करना पड़ रहा संघर्ष

प्रदेश के बड़े शहरों में इस वक्त ऑक्सीजन, बेड्स की किल्लत है. लखनऊ, मेरठ, कानपुर, वाराणसी, नोएडा, गाजियाबाद में लोगों को बेड नहीं मिल रहा है, वहीं ऑक्सीजन के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़े: पूरा दिन चली नंदीग्राम की लड़ाई में कौन बना विजेता? जानिए पूरी अपडेट

 

 

indra yadav

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…