सिद्धू मूसेवाला के घर आया नन्हा भाई, मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में दिया बेटे को जन्म

द लीडर हिंदी : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला लौट आए हैं. सिद्धू मूसेवाला के घर किलकारी गूंजी है, सिंगर की मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया है. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बच्चे का चेहरा दिखाते हुए ये खुशखबरी सारी दुनिया से शेयर की है. रविवार सुबह-सुबह जैसे ही ये खुशखबरी सिद्धू मूसेवाला के पिता ने सोशल मीडिया पर दी, उनके इस पोस्ट पर बधाइयों का तांता लग गया.

लोगों ने कहना शुरू कर दिया है- सिद्धू इज बैक यानी हमारे सिद्धू लौट आए हैं. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने नन्हें बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से, अनंत भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है। भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं.आपको बता दें कि सिंगर के निधन के दो साल बाद उनकी मां चरण कौर ने आज यानी 17 मार्च को बठिंडा के अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया है.जिसके बाद परिवार में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है.

आपको बता दें दिवंगत सिद्धू अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे.उनकी हत्या के बाद से उनके माता-पिता बेटे के जाने के ग़म में डूबे थे. अपने संतान के लिए बेचैन इस परिवार ने आईवीएफ का सहारा लिया और पिछले 9 महीने के जतन के बाद अधेड़ उम्र में घर के चिराग को लेकर आए हैं. यकीनन माता-पिता के लिए भी ये जूनियर सिद्धू ही है और वहीं बाकी फैन्स का भी यही कहना है कि सिद्धू एक बार फिर अपने घर लौट आए हैं.

जानिए किसने कहा- लेजंड्स कभी मरते नहीं
बता दें जब से खबर सोशल मोडिया पर वायरल होने लगी तब से बधाइयों का तांता लग गया. लोगों ने बलकौर सिंह के पोस्ट पर अपने-अपने दिल की बातें लिखी हैं और बच्चे के लंबी उम्र की दुआ की है. कुछ लोगों ने कहा है- वाहे गुरु जी बच्चे को अच्छा स्वास्थ्य और लंबी उम्र दें। एक ने कहा है- फाइनली डेढ़ साल से बेटे के दर्द में डूबे इस परिवार को खुशियों की कुछ किरणें नजर आईं. लोगों ने कहा- सिद्धू 2.0 है और लेजंड्स कभी मरते नहीं। सिंगर के फैन्स ने इस बच्चे के लिए अपनी खुशियां जताई हैं और परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं.

घर में गूंजी किलकारी, सिद्धू की अथाह सम्पत्ति को मिला नन्हा वारिस
सूत्र के मुताबिक, परिवार ने आईवीएफ के सहारे पिछले साल इस बच्चे का प्लान किया. हाल ही में चरण कौर सिंह की प्रेग्नेंसी की खबर आई और फिर चर्चा होने लगी कि वो जुड़वां बच्चों को जन्म देनेवाली हैं. हालांकि, इसके बाद 60 साल के बलकौर सिंह ने परिवार से जुड़ी इस तरह की अफवाहों को गलत बताया था. बताते चलें कि 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाली की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से माता-पिता बिल्कुल अकेले पड़ गए थे. सिद्धू ने अपने पीछे अथाह सम्पत्ति छोड़ रखी है, अपने परिवार को बढ़ाने के लिए पैरेंट्स ने इस उम्र में इतना बड़ा फैसला लिया और फाइनली ये सच हो चुका है.आपको बता दें सिद्धू अपने पीछे अरबों की दौलत छोड़ गए हैं .वही मां की प्रेग्‍नेंसी के बाद घर को अरबपति वारिस मिल गया.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/if-you-violate-the-code-of-conduct-in-uttarakhand-you-will-be-jailed-read-these-rules/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…