द लीडर हिंदी : राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पर राजनीतिक घमासान लगातार जारी है. समारोह में जाने या नहीं जाने पर बिहार में भी सियासत दिखाई दे रही है . इसी बीच लालू प्रसाद यादव ने साफ कह दिया है कि वह अयोध्या नहीं जाएंगे. बता दें कि पटना में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि वह 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जा रहे हैं.
वहीं जब उनसे मीडिया द्वारा लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी सीट शेयरिंग हो जाती है क्या. सब हो रहा है. सभी दलों के बीच बातचीत हो रही है. जल्दी ही सारी तस्वीर साफ हो जाएगा.मीडिया यहीं नहीं रूकी जब उनसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराजगी और उन्हें मकर संक्रांति पर टीका नहीं लगाने पर सवाल किया तो लालू प्रसाद ने चुप्पी साध ली.
उन्होंने इस मामले में कुछ नहीं कहा. बता दें कि लालू प्रसाद से पहले सीएम नीतीश कुमार के करीबी और बिहार सरकार में वित्त मंत्री विजय चौधरी ने सीट शेयरिंग और नाराजगी पर प्रतिक्रिया दी थी.उन्होंने सीट शेयरिंग के सवाल पर विजय चौधरी ने कहा कि जो चीजें जल्दी तय हो तो यह अच्छी बात होती है.सीट शेयरिंग जल्दी होती है तो अच्छा होगा.
बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने नाराजगी की बात साफ करते हुए आगे कहा कि हमारे गठबंधन में कहीं कोई नाराज नहीं है. हमारे गठबंधन का स्वरूप अलग है. राजद के साथ राजद और वामदल बीच पहले से समझौता है. सबलोग लगे हैं. लालू जी की पार्टी के साथ हमारा गठबंधन हुआ है.