
द लीडर : उत्तर प्रदेश के ज़िला लखीमपुर खीरी में दलित समुदाय की दो नाबालिग बहनों की लाशें, उनके दुपट्टे के सहारे पेड़ से झूलती मिली हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ़ हो गया कि दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या की गई थी. पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. लेकिन लड़कियों के पिता पुलिस के इस खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं. वह चाहते हैं कि पुलिस गहराई के साथ इस मामले को इंवेस्टिगेट करे. (Lakhimpur Kheri Rape Murder Case)
ये दिल दहलाने वाली घटना निघासन क्षेत्र के एक गांव की है. जहां बुधवार को दोनों लड़कियों के शव खेत के एक पेड़ से लटके पाए गए थे. परिजनों का आरोप है कि उनकी दोनों बेटियों को घर से उठाकर ले जाया गया था.
दुष्कर्म के बाद इस दोहरे हत्याकांड को लेकर राज्य की क़ानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष आक्रामक है. समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस और आज़ाद समाज पार्टी ने क़ानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथ लिया है.
आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निघासन क्षेत्र में प्रोटेस्ट किया है. सपा नेता भी पीड़ित परिवार से मिले हैं. पुलिस ने उन तथ्यों को ख़ारिज़ किया है, मृतकों के पीएम से परिवार को दूर रखा गया था. (Lakhimpur Kheri Rape Murder Case)
इसे भी पढ़ें-देश के इन तीन शैक्षिक संस्थाओं के 1200 मुस्लिम कैंडिडेट्स ने पास की नीट परीक्षा
हालांकि घटना के बाद रोड जाम करके प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के साथ एसपी की बातचीत का एक वीडियो सामने आया है. रोड जाम करने पर एसपी किसी शख़्स के प्रति थोड़ा नाराज़गी ज़ाहिर करते हैं. जनसत्ता की एक रिपोर्ट के मुताबिक शव मांगने पर एसपी ने पीड़ित परिवार को धमकाया भी है.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने घटना को लेकर कहा कि दोषी कोई भी हों, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लखीमपुर में ये घटना ऐसे समय में सामने आई है, तराई के इस पड़ोसी ज़िला पीलीभीत में भी दलित समुदाय की एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया. और बाद में उन्हें तेल छिड़क कर ज़िंदा जला दिया गया है. पीड़िता का लखनऊ में इलाज़ चल रहा है. 8 सितंबर का ये केस 10 सितंबर को चर्चा में आया था, जब होश में आने पर पीड़िता ने आपबीतीत सुनाई थी.
और अब लखीमपुर के खीरी में उसी समुदाय की दो लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना घटित हुई, जिससे दलित समुदाय ही नहीं बल्कि हर कोई सिहर गया है. (Lakhimpur Kheri Rape Murder Case)
लखीमपुर दुष्कर्म और हत्याकांड में पकड़े गए छह आरोपियों में ज़ुनैद, छोटू, सोहेल, हफीज़ुल, आरिफ और कमरुद्दीन शामिल हैं. उनके ख़िलाफ आईपीसी की धारा-302, 376 और पॉक्सो के तहत केस दर्ज किया गया है.
भारत समाचार के मुताबिक लड़कियों के पिता ने इस मामले में और गहनता से जांच करने की ज़रूरत जताई है. खुलासे पर असंतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों को न देखा है और जानता-पहचानता हूं. पुलिस गहराई से मामले को देखे. पिता ने ये भी कहा कि बेटी से शादी जैसी कोई बात नहीं है.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ़्तार कर लिया गया है. बुधवार को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस इस केस के खुलासे में जुट गई थी. (Lakhimpur Kheri Rape Murder Case)
लखीमपुर खीरी केस, बदायूं के आठ साल पहले हुए हत्याकांड जैसा है. जब 2014 में कटरी में दो नाबालिग चचेरी बहनों के शव पेड़ से लटकते मिले थे. लड़कियां शौच के लिए गई थीं. वापस नहीं लौटीं तो परिवार ने खोजना शुरू किया. पुलिस में शिकायत की, तो अगले दिन उनकी लाशें बरामद हुई थीं. उस मामले की जांच सीबीआई ने की. वो केस अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छाया रहा था. आठ साल बाद ठीक वैसा ही केस लखीमपुर में हुआ है. जहां दोनों दोनों सगी बहनें मारी गई हैं.