जानिए क्यों यूपी चुनाव से पहले डिप्‍टी CM दिनेश शर्मा और मंत्री ब्रजेश पाठक की बढ़ाई गई सुरक्षा

द लीडर। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ब्राह्मणों से जुड़ी सियासत भी जोरों पर है। इस बीच राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सत्ता में वापसी को लेकर बड़ा दांव चला है। बता दें कि, योगी सरकार ने चुनाव से पहले अपने मंत्रियों की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। यूपी सरकार ने खुफिया विभाग से मिले इनपुट के आधार पर राज्‍य के डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा और कानून मंत्री ब्रजेश पाठक सहित कुछ अन्‍य लोगों की सुरक्षा बढ़ा दी है। डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा को जेड प्‍लस और मंत्री ब्रजेश पाठक को जेड कैटेगरी सुरक्षा दी गई है।


यह भी पढ़ें: त्रिपुरा में पैगंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ नारेबाजी के विरोध में रजा एकेडमी का मुंबई बंद


 

उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला ऐसे वक्त पर लिया गया है जब यूपी में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, खुफिया विभाग से मिली जानकारियों के बाद राज्‍य सरकार ने कई नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा की। इसके बाद डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा और ब्रजेश पाठक की सुरक्षा बढ़ाई गई।

जेड कैटेगरी में कितने सुरक्षाकर्मी होते हैं

जेड कैटेगरी सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षा गार्ड होते हैं। अत्‍याधुनिक हथियारों से लैस फोर्स वीआईपी को सुरक्षा देती है। इस फोर्स में 10 आर्म्‍ड स्‍टैटिक गार्ड वीआईपी के घर पर रहते हैं। इसके अलावा छह राउंड द क्‍लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में 12 आर्म्‍ड स्‍कॉर्ट के कमांडो, दो वाचर्स शिफ्ट में और तीन ट्रेंड ड्राइवर चौबीसों घंटे मौजूद रहते हैं।


यह भी पढ़ें:  सऊदी : लाल सागर के तट पर बस रहा ख्वाबों का एक शहर, जहां सड़कें होंगी न कार-एयर टैक्सी से करेंगे सफर


 

देश में इतने लोगों को दी जा रही जेड प्‍लस सुरक्षा

इस साल मार्च महीने में लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया था कि, देश में कुल 40 लोगों को जेड प्‍लस सुरक्षा दी जा रही है। यह सुरक्षा केंद्रीय एजेंसियों की ओर से खतरे के आंकलन के बाद इंटेलिजेंस ब्‍यूरो (आईबी) की रिपोर्ट के आधार पर दी जाती है। इस सुरक्षा में नेशनल सिक्‍योरिटी गार्ड (एनएसजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान अलग-अलग वीआईपी को ‘ब्‍लू बुक’ के आधार पर सुरक्षा देते हैं। इसमें कुल 58 कमांडो तैनात होते हैं।

वीआईपी के चारों तरफ सुरक्षा का कड़ा पहरा होता है। 10 आर्म्‍ड स्‍टैटिक गार्ड, छह पीएसओ एक समय में चौबीसों घंटे, 24 जवान एस्‍कॉर्ट में चौबीसों घंटे और पांच वॉचर्स दो शिफ्ट में रहते हैं। एक इंस्‍पेक्‍टर या सब इंस्‍पेक्‍टर इंचार्ज के तौर पर तैनात रहता है। देश में जेड प्‍लस और जेड कैटेगरी के अलावा वाई और एक्‍स कैटेगरी की भी सुरक्षा दी जाती है।


यह भी पढ़ें:  डॉ कफील खान को योगी सरकार ने किया बर्खास्त : प्रियंका गांधी ने बताया नफरती एजेंडा


 

indra yadav

Related Posts

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…

मुश्किल में फंसे अयोध्या सपा सासंद के बेटे , मारपीट करने और धमकाने का लगा आरोप, केस दर्ज

द लीडर हिंदी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी और अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद पर मारपीट करने…