The leader Hindi: छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे रविवार 6 नवंबर को जारी किए गए. इनमें बीजेपी ने चार सीटों पर जीत हासिल की है. इसके अलावा आरजेडी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और टीआरएस भी एक-एक सीट जीतने में सफल रहीं. सबकी नजरें तेलंगाना की सीट पर थी क्योंकि इस वक्त राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा दक्षिण के राज्यों से गुजर रही है, लेकिन फिर भी कांग्रेस उम्मीदवार को सफलता नहीं मिली. .रविवार को जिन सीटों के नतीजे घोषित किए गए उनमें- यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट, तेलंगाना की मुनूगोड़े विधानसभा सीट, बिहार की मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटें, ओडिशा की धामनगर सीट, महाराष्ट्र की अंधेरी (पूर्वी) सीट और हरियाणा की आदमपुर सीट शामिल रही।
यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरि ने 34 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की. ये सीट अमन के पिता अरविंद गिरि के निधन की वजह से खाली हुई थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के विनय तिवारी को मात दी. बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने इस उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव के तहत पिछली तीन नवंबर को 57.35 फीसदी मतदान हुआ था.सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए दावा किया कि सरकार ने लोकतंत्र को पराजित किया है. सपा मुख्यालय से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि मतदाताओं ने 90 हजार से ज्यादा वोट समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को देकर बीजेपी को चुनौती दी है, इस चुनाव में लोकतंत्र की मर्यादाएं तार-तार हुई है. बीजेपी ने चुनाव जीत लेने का दावा मतदान का परिणाम आने से पहले किया था और बीजेपी के पक्ष में चुनाव में जोर जबर्दस्ती कर वोट बटोरे गए. पुलिस ने समाजवादी समर्थकों को घरों से उठाकर भयभीत किया, प्रशासन तंत्र ने बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में काम किया.
तेलंगाना की मुनूगोड़े विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में टीआरएस को जीत मिली. सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति TRS के उम्मीदवार कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी ने 10 हजार से ज्यादा वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के कोमातीरेड्डी राजगोपाल रेड्डी को हराया. कांग्रेस उम्मीदवार पलवई श्रावंती को 21,243 वोट मिले हैं. यहां का उपचुनाव कांग्रेस के लिए बेहद अहम माना जा रहा था. क्योंकि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस दौरान दक्षिण भारत के राज्यों में रही. जिसमें तेलंगाना भी शामिल है. हालांकि ये यात्रा भी कांग्रेस के लिए कोई चमत्कार नहीं कर पाई.
ओडिशा में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने धामनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्ताधारी बीजू जनता दल के उम्मीदवार को 9,881 के अंतर से हराया. धामनगर सीट 19 सितंबर को बीजेपी विधायक बिष्णु चरण सेठी के निधन के कारण रिक्त हुई थी. बीजेपी उम्मीदवार व सेठी के पुत्र सूर्यवंशी सूरज को 80,351 वोट जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंबाती दास को 70,470 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार बाबा हरेकृष्णा सेठी को केवल 3,561 मत मिले हैं.
मुंबई की अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शिवसेना की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने जीत हासिल की. इस साल मई में शिवसेना विधायक और ऋतुजा लटके के पति रमेश लटके के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव हुए. बीजेपी ने उपचुनाव की दौड़ से अपने उम्मीदवार को हटा लिया था जिसके बाद से ये चुनाव महज औपचारिकता भर रह गया था. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना विधायकों के एक तबके के विद्रोह की वजह से जून में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के गिरने के बाद महाराष्ट्र में यह पहला चुनावी मुकाबला था.
हरियाणा की आदमपुर सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी को जीत मिली. बीजेपी के भव्य बिश्नोई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को करीब 16,000 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की. भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. कुलदीप बिश्नोई के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी थी. कुलदीप बिश्नोई ने 2019 में यहां बीजेपी की सोनाली फोगाट को हराया था. सोनाली फोगाट का इस साल गोवा में रहस्यमयी परिस्थितियों में निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें-