जानें पीएम मोदी के किस फैसले पर राहुल गांधी ने कहा शुक्रिया

द लीडर हिंदी : अक्सर भारत की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टी भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर रहती है. दोनों ही पार्टियों तल्ख़ टिप्पणी के साथ एक दूसरे को घेरती नजर आती है. हालांकि अब ऐसा नहीं है. क्योकि पीएम मोदी के एक फैसले पर राहुल गांधी ने उनकी तारीफ के पुल बांध दिये. दरअसल, बीते दिनों केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड के कारण सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद वायनाड का दौरा करने का फैसला किया है.जिसपर राहुल गांधी ने पीएम मोदी के इस कदम का समर्थन करते हुए उनको शुक्रिया कहा है.बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वायनाड दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनका शुक्रिया अदा किया है.

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है.राहुल गांधी ने लिखा है, “वायनाड में हुई त्रासदी का व्यक्तिगत रूप से जायज़ा लेने के लिए धन्यवाद मोदी जी. यह एक अच्छा फैसला है.”राहुल गांधी ने लिखा है, “मुझे विश्वास है कि वायनाड में हुई तबाही को देखने के बाद प्रधानमंत्री इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे.”अधिकारियों ने बताया है कि प्रधानमंत्री शनिवार सुबह 11 बजे कुन्नूर पहुंचेंगे. उसके बाद वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करेंगे.

30 जुलाई की सुबह केरल राज्य के वायनाड ज़िले के मुंडक्कई और चूरलमाला इलाक़ों में भूस्खलन की घटना हुई थी.वायनाड में हुए भूस्खलन में 200 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.इससे पहले वायनाड से सांसद रहे राहुल गांधी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी वायनाड का दौरा कर हालात का जायज़ा लिया था.https://theleaderhindi.com/seeing-her-son-suffering-in-bareilly-the-mother-also-consumed-intoxicants-both-of-them-died/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.