जानिए माइक्रोसॉफ्ट में आई तकनीकी दिक्कतों से प्रभावित सेवाओं और बिजनेस का अब हाल कैसा है

द लीडर हिंदी : कल यानी 19 जुलाई का दिन बहुत संघर्ष भरा रहा. शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के अपडेट में आई तकनीकी खामी की वजह से दुनियाभर में उथल-पुथल मच गई थी. क्योंकि कंपनी ने एक सबसे बड़े आउटेज का सामना किया. दुनिया भर में कई एयरलाइन्स बैंक और रेलवे नेटवर्क इस आउटेज से प्रभावित हुए.शुक्रवार को इस तकनीकी दिक्कतों की वजह से दुनिया भर में प्रभावित बिजनेस और सर्विस सेक्टर का कामकाज अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. ये तकनीकी दिक्कत उस वक़्त आई जब साइबर सिक्योरिटी फर्म क्राउडस्ट्राइक के एक अपडेट की वजह से माइक्रोसॉफ़्ट सिस्टम से चलने कम्प्यूटर पर ब्लू स्क्रीन दिखाई देने लगी और वो क्रैश होने लगे. इसकी वजह से दुनिया के कई देशों में विमान सेवाएं, बैंक, अस्पताल और दूसरी बिजनेस गतिविधियां प्रभावित हुई थीं. साइबर सिक्योरिटी फर्म क्राउडस्ट्राइक ने इस दिक्कत के लिए माफी मांगी थी और कहा था.

कि ये समस्या अब सुलझा ली गई है. लेकिन उसने ये माना था कि सारे सिस्टम के दोबारा दुरुस्त होने में थोड़ा समय लगेगा.बहरहाल दुनिया भर में विमान सेवाएं कुछ हद तक सामान्य हो गई हैं. लेकिन इसके पूरी तरह पटरी पर आने में एक-दो दिन का समय और लगेगा. माइक्रोसॉफ्ट से चलने वाली दिक्कतों की वजह से दुनिया भर में हजारों फ्लाइट्स कैंसिल हो गई थीं. नागरिक उड्डयन मंत्री का दावा, भारत में विमान सेवाएं सामान्य हुईं.

भारत में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा है कि देश में विमान सेवाओं का कामकाज सामान्य हो गया है. यहां के सभी हवाईअड्डों पर कामकाज भी पूरी गति से चल रहा है. हालांकि कल सेवाओं में बाधा आने की वजह जो बैकलॉग लगा था उसे ख़त्म होने में अभी थोड़ा वक़्त लग सकता है.मंत्रालय ने कहा है कि वो सभी हवाईअड्डों के ऑपरेशन पर नज़र बनाए हुए है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…