लिटन दास की धमाकेदार पारी पर KL राहुल का मैजिक थ्रो, भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया

The leader Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया है। बारिश से प्रभावित रहे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 184 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान सात ओवर के बाद ही बारिश शुरु हो गई थी. बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन बांग्लादेश 145 रन ही बना सकी.पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने केवल 11 रनों के स्कोर पर ही रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया था. हालांकि, इसके बाद KL राहुल ने 32 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली.

सूर्यकुमार यादव ने भी 16 गेंदों में 30 रनों की तेज पारी खेली. विराट कोहली ने एक छोर को संभाले रखा और 44 गेंदों में स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने धुंआधार शुरुआत की थी. सात ओवर में ही बांग्लादेश ने बिना विकेट गंवाए 66 रन बना लिए थे. इनमें से 59 रन अकेले लिटन दास ने बनाए थे. लिटन ने केवल 21 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. लिटन की बल्लेबाजी को देखकर लग रहा था कि बांग्लादेश का दबदबा काफी अधिक हो गया है, लेकिन बारिश के कारण हुए लगभग आधे घंटे के ब्रेक ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लय को तोड़ा.

ब्रेक के बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने लिटन और दूसरे ओपनर नजमुल हसन सांटो के विकेट जल्दी गंवा दिए थे.ब्रेक से पहले बिना विकेट गंवाए 66 रन बना चुकी बांग्लादेश का स्कोर 12 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 101 रन हो गया था. सात रन बाद ही दो और बांग्लादेशी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे और मैच पर भारत की पकड़ मजबूत हो चुकी थी. पुछल्ले बल्लेबाजों ने अंतिम ओवर तक संघर्ष दिखाया, लेकिन बांग्लादेश को जीत नहीं दिला सके.

 

यह भी पढ़ें:

Ban VS Ind: कोहली का शानदार प्रदर्शन, अपने नाम किया ये रिकॉर्ड


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं) 

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…