कोलकाता रेप केस पर बोले किरेन रिजिजू, कहा- “ये केवल मेडिकल जगत की चिंता नहीं है…

द लीडर हिंदी : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में देशभर में आक्रोश है. इस वारदात को अंजाम देने वाला रेपिस्ट कातिल संजय रॉय पुलिस की पकड़ में आ चुका है. लेकिन फिर भी यह मामला काफी उलझा हुआ है. 31 वर्षीय डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना ने देश को हिलाकर रख दिया है. इस घटना के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं.अब इस मामले में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजियू का कहना है कि इससे मेडिकल जगत में सुरक्षा को लेकर चिंताएं पैदा हुई हैं.

किरेन रिजिजू ने कहा, “ये केवल मेडिकल जगत की चिंता नहीं है, ये देश और समाज का मामला है,ये सामाजिक सुरक्षा का मामला है.” उन्होंने ये भी कहा कि इस घटना पर मेडिकल जगत से जुड़े लोगों में ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता में गुस्सा है.बतादें कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी की रेप के बाद हत्या की घटना के मामले में शनिवार को भी देशभर के डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं.

वही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोलकाता की घटना के विरोध में 17 अगस्त को सभी मेडिकल सेवाओं को बंद रखने का फ़ैसला किया है.16 अगस्त को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मुद्दे को लेकर महिलाओं एक रैली में शिरकत की थी.https://theleaderhindi.com/know-who-approved-the-case-against-karnataka-cm-siddaramaiah/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में पहले नहीं देखी होगी ये शानदार गणतंत्र दिवस परेड

बरेली में पुलिस लाइंस मैदान पर गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन हुआ. इसे पुलिस जवानों ने अत्याधुनिक हथियारों के प्रदर्शन और स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने यादगार बना दिया.

ColdPlay बैंड ने कॉन्सर्ट में गाया वंदे मातरम, इंडियन फैंस को दी गणतंत्र दिवस की बधाई

ब्रिटिश पॉप-रॉक बैंड कोल्डप्ले ने 26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना अब तक का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट किया।