द लीडर हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की एक्स वाइव किरण राव का सपना पूरा हो गया है. उनकी दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर में एंट्री मिल गई है. किरण राव की लापता लेडीज़ भारत की ऑस्कर 2025 में ऑफिशियल एंट्री पाने वाली फिल्म बन गई है. पिछले साल रिलीज हुई फिल्म लापता लेडीज को बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक रिस्पांस मिला था. हालांकि फिल्म देखने वालों ने किरण राव के क्राफ्ट और डायरेक्शन की काफी तारीफ की.
वहीं कुछ दिन पहले किरण ने कहा था कि वह इस फिल्म को ऑस्कर में देखना चाहती हैं और अब उनका ये सपना पूरा हो चुका है.जिसके बाद ऑस्कर 2025 के लिए लापता लेडीज़ को भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना गया है. ये जानकारी सोमवार को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने दी है.
किरण राव के निर्देशन में बनी ‘लापता लेडीज़’ 97वें अकादमी पुरस्कार में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है. जानू बरूआ के नेतृत्व वाली 13 सदस्यों की सिलेक्शन कमेटी ने 29 फिल्मों की लिस्ट में से ऑस्कर के लिए इस फिल्म का चुनाव किया है.
इस सूची में 12 हिंदी फिल्में, 6 तमिल फिल्में और 4 मलयालम फिल्में भी थीं.इन सभी फिल्मों को पछाड़ कर ‘लापता लेडीज़’ ऑस्कर में भारत की आधिकारिक एंट्री बनी है. नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन के अभिनय से सजी हुई ये फिल्म ग्रामीण पृष्ठभूमि की महिलाओं की ज़िंदगी पर आधारित है.https://theleaderhindi.com/19-year-old-riya-singha-became-the-winner-of-miss-universe-india-2024-by-defeating-51-girls/