Khargone : मुस्लिम महिलाओं ने एसपी कार्यालय का किया घेराव, पुलिस पर दंगों की जांच के नाम पर दुर्व्यवहार करने का आरोप

द लीडर। देश में जनता की रक्षक भक्षक बनती नजर आ रही है। जी हां हमारी रक्षक पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे है। मध्य प्रदेश के खरगोन में मुस्लिम महिलाओं ने बुधवार को रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। और एसपी कार्यालय का घेराव किया। मुस्लिम समाज की महिलाओं ने पुलिस पर दंगों की जांच के नाम पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने एएसपी नीरज चौरसिया के कार्यालय का घेराव किया। महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर दंगे से संबंधित कार्रवाई करने के नाम पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया और ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

आरोपियों को ढूंढने की आड़ में दुर्व्यवहार कर रही पुलिस

महिलाओं ने एएसपी नीरज चौरसिया को आपबीती सुनाते हुए कहा कि, नाबालिग बच्चों और बुजुर्गों के खिलाफ कार्रवाई करने और देर रात घरों में घुसकर आरोपियों को ढूंढने की आड़ में पुलिस दुर्व्यवहार कर रही है।


यह भी पढ़ें: Cyclone Asani: समुद्री लहरों के साथ बह के आया सोने का रथ, चक्रवात ‘असानी’ से निपटने के लिए 50 टीमें तैनात

 

मुस्लिम समाज की महिलाओं ने मोहन टाकिज से एसपी कार्यालय तक रैली निकालकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और एकतरफा कार्रवाई कर आंकड़े बढ़ाने के लिये कार्रवाई करने का भी आरोप लगाया।

रैली में शामिल उज़्मा ने कहा कि, रामनवमी जुलूस में बने हालात पुलिस की चूक है, लेकिन वह अपने आप को बचाने के लिए एक पक्ष को दोषी बना रही है।

निर्दोषों पर कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस- ASP

वहीं, एएसपी नीरज चौरसिया ने बताया कि, दंगे में शामिल लोगों के खिलाफ फुटेज के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसलिये दबाव बनाने के लिये विरोध में रैली निकाली गई है। पुलिस निर्दोष लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है।

एसपी ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि ज्ञापन पर विचार किया जाएगा, फुटेज देखे जायेगे अगर कोई निर्दोष मिलेगा तो छोड़ेंगे, लेकिन दंगे के दोषी बदमाशों, उपद्रवियों को बख्शा नहीं जायेगा। एकतरफा कार्रवाई के आरोप गलत हैं। साक्ष्य के आधार पर ही पुलिस कार्रवाई कर रही है।


यह भी पढ़ें:  आजम खान ने सत्ता के नशे में अपने पद का दुरुपयोग किया था : जमानत याचिका पर फैसला सुनाते हुए इलाहाबाद HC की तल्ख टिप्पणी

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…