कार्तिक आर्यन ने बच्चे के लिए मांगी मदद तो हो गए ट्रोल, फैन्स बोले: 4.5 करोड़ की नई कार बेचकर डोनेट कर दो रुपये

द लीडर : फिल्म एक्टर कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. वह अक्सर कई वीडियो, फोटो और जानकारी अपने फैन्स के साथ शेयर करते है. हाल ही में कार्तिक ने एक बच्चे के लिए फैन्स से मदद मांगी तो वह जमकर ट्रोल हो गए. फैन्स ने यहां तक कह दिया कि आप खुद 4.5 करोड की नई कार बेचकर बच्चे को रुपये डोनेट क्यों नहीं कर देते.

https://www.instagram.com/p/CNrddiIpbmJ/

दरअसल, कार्तिक ने अयांश गुप्ता नाम के बच्चे के उपचार के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मदद की गुहार लगाई है. अयांश एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है जिसे स्पाइनल मस्कुलर अट्रोली कहा जाता है. इसका इलाज भी काफी महंगा है. अयांश को इस रेयर बीमारी के उपचार के लिए करीब 16 करोड़ रुपये की जरूरत है. अयांश की मदद के लिए कार्तिक ने अपने फैन्य से मदद की गुहार लगाई तो वह उल्टा ट्रोल हो गए. फैन्स ने कमेंट करते हुए कहा कि आपके पास कई कार है. 4.5 करोड़ में खरीदी नई लैमबोर्गिनी कार बेचकर बच्चे को रुपये डोनेट क्यों नहीं कर देते.

https://www.instagram.com/p/CNUQMtMpUn5/

50 लाख रुपये में एयरलिफ्ट कर मंगवाई थी कार

कार्तिक अर्यान ने हाल में ही नई लैमबोर्गिनी कार खरीदी है. जिसकी कीमत करीब साढ़े चार करोड़ रुपये है. इसे एयरलिफ्ट के जरिये मंगवाने के लिए उन्होंने करीब 50 लाख रुपये खर्च किए थे. यह कार काफी सुर्खियों में रही थी. इसलिए जब कार्तिक ने फैन्स से बच्चे की मदद के लिए गुहार लगाई तो उन्होंने इस कार को बेचने की सलाह दे डाली.

कई बॉलीवुड सितारे लगा चुके हैं अयांश के लिए गुहार

दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे अयांश गुप्ता के लिए कई बॉलीवुड सितारे मदद की गुहार लगा चुके है. इसमें अर्जुन कपूर, सारा अली खान, अजय देवगन, अनिल कपूर, नुसरत भरूचा और सन्नी सिंह आदि शामिल है.

अर्जुन कपूर भी अयांश के लिए हो चुके हैं ट्रोल

पिछले दिनों अर्जुन कपूर भी अयांश की मदद की गुहार लगाने पर ट्रोल हो चुके है. ट्रोलर्स ने उनसे कहा था कि आपकी एक दिन की कमाई उसकी जिंदगी बचा सकती है. इस पर अर्जुन कपूर ने करारा जवाब देते हुए कहा था कि अगर वह एक दिन में 16 करोड़ रुपये कमा रहे होते तो उन्हें अयांश की मदद के लिए पोस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने अपनी तरफ से मुमकिन मदद कर दी है और पोस्ट को आगे बढ़ा दिया है ताकि अन्य लोग भी उसकी मदद कर सके.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.