बरेली में करणी सेना का ज़िलाध्यक्ष राहुल सिंह करा रहा था गोकशी, 3 गुर्गें गिरफ्तार

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में गोवंशीय पशुओं के कटान का बेहद ही सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है. भोजीपुरा पुलिस के देवरनिया नदी के पास डाले गए छापे में करणी सेना का महानगर गोरक्षा अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, पोर्टल का पत्रकार सईद ख़ान और अकरम गिरफ्तार हुए हैं.

पुलिस ने उन्हें मुठभेड़ के बाद पकड़ा है. उनसे 315 बोर के तमंचे, कारतूस, कटान के उपकरण और एक टेम्पो बरामद हुआ है. इस गोवंशीय कटान के पीछे बहुत बड़ी साज़िश रची गई थी, जो दो करोड़ का एक खेत बिकने से तैयार हुई.

दरअसल, भोजीपुरा में भूड़ा के उसमान का खेत दो करोड़ में बिका है. गोवंशीय पशु का कटान उसमान को ब्लेकमेल करने की मंशा से किया जा रहा था.

प्लानिंग यह थी कि गोवंशीय पशु के अवशेष उसमान के खेत में डाल देंगे. जिस पशु का कटान हुआ उसका मांस चांद नाम का गोतस्तकर पुलिस के पहुंचने से पहले लेकर फरार हो चुका था.

तैयारी यह थी उसमान को फंसाकर, पोर्टल पर ख़बरें छापकर उससे मोटी रक़म वसूल कर लेंगे लेकिन मुख़बिर की सूचना से खेल बिगड़ गया. पुलिस ने जब करणी सेना के महानगर गोरक्षक देवेंद्र कुमार, पत्रकार सईद ख़ान और उसके भांजे अकरम से पूछताछ की तो पूरा खेल खुल गया.

आरोपियों ने बताया कि वे करणी सेना के ज़िलाध्यक्ष राहुल सिंह के कहने पर गोकशी कर रहे थे. पूछताछ में करणी सेना जिलाध्यक्ष का नाम सामने आया तो पुलिस ने राहुल सिंह के ख़िलाफ़ 120 बी के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया.

इंस्पेक्टर भोजीपुरा जग सिंह ने बताया कि राहुल सिंह को पकड़ने के लिए दबिश भी दी गई लेकिन वो हाथ नहीं आया है. पकड़े गए तीनों लोगों को एसीजेएम प्रथम की कोर्ट में पेश करेंगे. वहां से उन्हें जेल भेजा जाएगा.

इन तस्करों को पकड़ने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर रनवीर सिंह, सुशील कुमार, हेड कांसटेबिल सुखदेव सिंह, इरशाद हुसैन और कांसटेबिल संजय सागर शामिल रहे.

जिन तस्करों को पकड़ा गया है उनमें सईद ख़ान, सनय्या रानी, थाना सीबीगंज, देवेंद्र कुमार रेलवे डीआरएम ऑफिस डी-69 बी, थाना इज़्ज़तनगर का रहने वाला है.

फरार चांद उर्फ अजय, तिलियापुर-बंडिया, थाना सीबीगंज में रहता है और राहुल सिंह करणी सेना का ज़िलाध्यक्ष है. उसे करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा एडवोकेट ने तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…