फिर कन्नौज लिखेगा इतिहास, अखिलेश यादव ने नामांकन किया दाखिल, बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक से होगा कड़ा मुकाबला

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव 2024 की सियासी बिसात बिछ चुकी है. चौथे चरण के लिए 13 मई को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. ऐसे में यूपी के कन्नौज का चुनावी रण काफी रोमांचक होता नजर आ रहा है. एक बार फिर कन्नौज के चुनावी मैदान में अखिलेश यादव उतर पड़े है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज दोपहर 12 बजे कन्नौज संसदीय सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने चार सेट में अपना पत्र दायर किया है.

वह दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे. उनके साथ चाचा रामगोपाल भी थे. कलेक्ट्रेट में भारी संख्या में समर्थकों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. ढोल-नगाड़े बजाए गए. अखिलेश के भतीजे तेज प्रताप नामांकन में शामिल नहीं हुए.इस दौरान उनके साथ प्रो. रामगोपाल यादव, सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान, पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे और पार्टी के प्रदेश सचिव आकाश शाक्य प्रस्तावक के रूप में मौजूद हैं. उनके नामांकन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

आपको बता दें कि कन्नौज लोकसभा चुनाव के लिए सपा उम्मीदवारी को लेकर मचा सस्पेंस एक दिन पहले तक जारी था. बुधवार की शाम यह तय हुआ था कि यहां से सपा के उम्मीदवार अखिलेश यादव ही होंगे. उनके पहले यहां से तेज प्रताप यादव को उम्मीदवकर बनाया गया था.

यूपी की राजनीति में किसी भी वक्त बड़ा बदलाव हो सकता है. इस बात से सभी लोग वाकिफ है. दरअसल, दो दिन पहले अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव को कन्नौज से उम्मीदवार घोषित किया गया था. इसे लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी, ये बात पार्टी आलाकमान तक पहुंची. मंगलवार की शाम से ही यह तय माना जा रहा था कि अब अखिलेश यादव ही यहां से चुनाव लड़ेंगे.बुधवार की शाम इसका बाकायदा ऐलान हो गया है. जिलाध्यक्ष कलीम खान ने बताया था कि पिछले दो दिनों की रिपोर्ट पार्टी प्रमुख तक पहुंचा दी गई थी. उसी आधार पर अब खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही चुनाव लड़ेंगे. नामांकन से पहले पार्टी कार्यालय में सुबह से ही जोरदार तैयारी चल रही हैं.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/the-dice-turned-in-etawahs-politics-bjp-candidates-wife-filed-nomination-against-her-husband/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…