कंगना रनौत कोरोना पॉजिटिव, कहा- अंदाजा नहीं था ये वायरस मेरे शरीर में पार्टी कर रहा है

मुंबई। दूसरी लहर ने भारत में तबाही मचा दी है। केवल आम लोग ही नहीं बल्कि अब सिलेब्रिटीज भी बड़ी संख्या में इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। इस लिस्ट में सबसे नया नाम बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत का है। कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है कि, उनका COVID-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है।

यह भी पढ़े: कोरोना का कोहराम, देश में पिछले 24 घंटे में 4 लाख नए केस, 4,187 ने तोड़ा दम

कंगना ने बताई थकावट और कमजोरी

कंगना इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि, पिछले कुछ दिनों से मैं आंखों में जलन के साथ काफी थकावट और कमजोरी महसूस कर रही थी। मैं हिमाचल के लिए निकलने वाली थी तो मैंने कल अपना टेस्ट कराया और आज इसका रिजल्ट आया है कि, मैं कोविड पॉजिटिव हूं।

कंगना बोलीं- मैं इसे खत्म कर दूंगी

रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद कंगना ने खुद को क्वॉरेंटीन कर लिया है। उन्होंने आगे लिखा है कि, मैंने खुद को क्वॉरेटीन कर लिया है। मुझे पता ही नहीं था कि यह वायरस मेरी बॉडी में पार्टी कर रहा है। अब मुझे पता चला है तो मैं इसे खत्म कर दूंगी। प्लीज अपने ऊपर किसी चीज को हावी मत होने दें।

यह भी पढ़े: दुनिया के सबसे बड़े जहाज में ब्रिटेन से आ रही है मदद

उन्होंने कहा कि, अगर आप कोरोना से डर गए तो यह आपको और ज्यादा डराएगा। आइए, हम COVID-19 को बर्बाद कर दें। यह कुछ नहीं बस थोड़े समय का फ्लू है जिसके बारे में बहुत दबाव बनाया गया है और अब यह कुछ लोगों के मन पर हावी हो गया है। हर हर महादेव।

बॉलीवुड में बहुत से कलाकार हो चुके हैं संक्रमित

बता दें कि, कंगना रनौत से पहले बॉलीवुड में अक्षय कुमार, आमिर खान, गोविंदा, भूमि पेडनेकर, अर्जुन रामपाल, मिलिंद सोमन, आशीष विद्यार्थी, सतीश कौशिक, आशुतोष राणा जैसे बहुत सारे कलाकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले साल भी अमिताभ बच्चन और उनका परिवार, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर जैसे सिलेब्स कोरोना से संक्रमित हुए थे।

यह भी पढ़े: बसपा सुप्रीमो मायावती का दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा की सरकारों पर हमला,कहा – सरकारे अपनी कमियां छुपाने के लिए कर रही नाटकबाजी

 

 

 

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…