द लीडर हिंदी : बिहार के बाद मध्यप्रदेश में भी बड़ा खेला होने की तैयारी है.जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब है. वैसे-वैसे राजनीतिक महकमें में फेरबदल हो रहा.राजनीति की रणनीति में एक विशाल बदलाव की खबर मिल रही है.नीतिश कुमार के बाद कांग्रेस के भरोसेमंद नेता कहलाए जाने वाले कलमनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते है.वैसे तो कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का दावा था के कमलनाथ सोनिया गांधी का साथ नहीं छोड़ सकते है. लेकिन ये राजनीति की दुनिया है.यहां कभी भी कुछ भी होना संभव है.मिली जानकारी के मुताबीक मप्र में फिर महा पलटी की पटकथा तैयार हो रही है.
कमलनाथ बीजेपी के परिवार का हिस्सा बन सकते है.क्योकि चार साल पहले भी कुछ ऐसा हुआ था. इस बार फिर ऐसा कुछ हो सकता है इसके कयास लगाए जा रहे है.क्योकि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को आज एक बार फिर जोर का झटका लग सकता है. बता दें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
याद करें 11 मार्च 2020 का वो दिन
जिसका पलटा भारी होता है. उसकी ही जीत होती है. ये कहना गलत नहीं होगा.और सियासत मेें ये उतार-चढ़ाव होना लाजमी है. क्योकि करीब चार साल ऐसा ही एक झटका कांग्रेस को लगा था. जो 11 मार्च 2020 को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को दिया था, जब वे 22 विधायकों के साथ कांग्रेस को अलविदा कहकर बीजेपी में शामिल हो गए.इससे कांग्रेस की सरकार गिर गई थी और बीजेपी एक बार फिर सत्ता में आ गई थी.
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. इससे साफ है कि अगर, कमलनाथ बीडेपी में शामिल होते हैं तो लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए यह बहुत बड़ा झटका होगा. कांग्रेस की कमर टूट सकती है. क्योकि एक बाद एक नेताओं का बीजेपी में शामिल होना गठबंधन के लिये काफी नुकसान दे साबित हो सकता है.
बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कमलनाथ का न तो इकरार.. न ही इंकार..
आपको बतादें शनिवार को कमलनाथ छिंदवाड़ा का दौरा निरस्त कर अचानक दिल्ली पहुंच गए थे.और उनके साथ सांसद बेटे नकुलनाथ भी दिल्ली गए थे. इससे उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गईं. हालांकि, इसे लेकर चर्चा कई दिन से चल रही थी.
दिल्ली में बीजेपी में जाने के सवाल पर कमलनाथ ने मीडिया से कहा कि ‘जब कोई बात होगी, तब बताऊंगा. जो चल रहा है उससे एक्साइटेड नहीं हूं. कमलनाथ ने अपने बयान में बीजेपी में जाने से न तो इनकार किया और न ही इकरार. इससे सस्पेंस और गहरा गया है. क्योकि उनकी गोलमोल बातों से अभी कोई अंदाजा लगाना ठीक नहीं साबित होगा.
जानिए कैसे मिले बीजेपी में शामिल होने के संकेत
सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही थी के कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुल नाथ छिंदवाड़ा में अपने समर्थक नेताओं के साथ बीजेपी में जाने को लेकर चर्चा कर चुके हैं.
सोशल मीडिया के जरिये भी कसाय लगाए जा रहे थे की कोई बड़ा खेला होने वाला है. क्योकि छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर बायो से कांग्रेस हट गया है, कहें उन्होंने हटा दिया है. इसके अलावा दोनों नेताओं के कई समर्थक भी ऐसा कर चुके हैं.
वही कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ लंबे समय से कांग्रेस के किसी कार्यक्रमों में नहीं दिख रहे थे. हाल ही में कांग्रेस से राज्यसभा के उम्मीदवार अशोक सिंह के नामांकन के दौरान भी वह मौजूद नहीं थे.
वही बीते दिनों कमलनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए समय भी मांगा था.जिसके बाद सियासत की धूधली तस्वीर साफ होने लगी थी.
बतादें दिल्ली बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है, आज रविवार को जिसका समापन है. प्रधानमंत्री मोदी समापन सत्र को संबोधित करेंगे. इसके बाद कमलनाथ और नकुल पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. ऐसी खबरे आ रही है