द लीडर हिंदी : आज हरियाणा की राजनीति में बड़ी उठापटक देखी जा रही है. हरियाणा में बीजेपी और जजपा गठबंधन टूट गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राजभवन में जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौप दिया. इसके साथ ही हरियाणा की पूरी कैबिनेट ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है.मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को अपना इस्तीफा सौंपा. वही राज्यपाल ने सभी मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर कर लिए है. अब नए सिरे से मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा. लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में हुआ खेला एक अलग ही तस्वीर में बदल गया. बता दें मनोहर लाल दोबारा सीएम पद की शपथ लेंगे.
बताया जा रहा है कि हरियाणा में सीएम के अलावा दो डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं.मिली जानकारी के मुताबीक डिप्टी सीएम जेपी दलाल और रणजीत चौटाला बन सकते हैं.मंगलवार को दिन चढ़ते ही प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां शुरू हुईं जो दोपहर होते होते एक सियासी भूचाल में बदल गई. बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद मनोहर लाल ने पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे दिया.
वही कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि मनोहर लाल ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे, सिर्फ मंत्रिमंडल में बदलाव होगा. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल नए सिरे से पूरी कैबिनेट के साथ शपथ लेंगे. कैबिनेट में 5 नए चेहरे होंगे.वही जानकारी के मुताबिक सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार सुबह 11 बजे भाजपा विधायक दल के साथ मीटिंग की थी. इस बैठक के बाद ही हरियाणा के राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए खट्टर निकले थे.
कुछ ही देर में बैठक
राजनीति घमासान के बीज जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला अपने दिल्ली आवास पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम में अजय सिंह चौटाला का बयान कुछ देर में दिल्ली आवास पर जेजेपी नेताओं के साथ बैठक के बाद दिया जाएगा.
जानिए क्यो टूटा गठबंधन
बतादें JJP लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 1 से 2 सीटें मांग रही थी जबकि BJP का केंद्रीय नेतृत्व और राज्य संगठन सभी 10 सीटों पर खुद लड़ने के पक्ष में है. यही गठबंधन टूटने की वजह बनी.