द लीडर : उत्तर प्रदेश कांग्रेस में दम भर रहीं प्रियंका गांधी का नारा-लड़की हूं, लड़ सकती हूं…लड़कियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. झांसी की मैराथन में हजारों लड़कियों का हुजूम सड़कों पर उतर पड़ा. बुलंद आवाज के साथ लड़की हूं, लड़क सकती हूं. (Jhansi Congress Marathon Girls)
यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. प्रियंका गांधी की नजर महिलाओं पर हैं. वह आधी आबादी के दम पर यूपी में कांग्रेस को अपने पैरों पर खड़ा करने में जुटी हैं.
राज्य के अलग-अलग हिस्सों में नारी शक्ति संवाद कर रही हैं. चुनाव में उनकी बराबरी की भागीदारी और सरकार बनने पर बच्चियों को स्कूटी देने का वादा कर रही हैं.
इस भी पढ़ें- इस क्रांतिकारी ने मुगल बादशाह की भविष्यवाणी को सच साबित कर दिया था
चूंकि यूपी में अब नाइट कर्फ्यू भी लग गया है. और कोविड-नियमों के अंतर्गत कार्यक्रम होंगे. झांसी की मैराथन में जो भारी भीड़ उमड़ी है. उसको लेकर कांग्रेस पर सवाल उठाए जा रहे हैं. लेकिन मैराथन में शामिल लड़कियां ही इसका जवाब देती हैं. इस तर्क के साथ कि जब टैबलेट बांटे गए तो उसमें लाखों की भीड़ थी. उसमें कोविड नियम नजर नहीं आए. (Jhansi Congress Marathon Girls)
बहरहाल, मैराथन की सफलता से कांग्रेस उत्साहित है. कांग्रेस ने इसका वीडियो शेयर करते हुए कहा, झांसी में लड़की हूं, लड़ सकती हूं, मैराथन में भाजपा सरकार को बेटियों की चेतावनी है-लड़की हूं, लड़ सकती हूं. जुल्म और अत्याचार से भिड़ सकती हूं. अब बेटियां सशक्त बनेंगी और अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगी.
लखनऊ में होनी थी ये मैराथन, झांसी शिफ्ट
ये मैराथन लखनऊ में होनी थी. जिसकी तैयारी भी हो चुकी थी. लेकिन लखनऊ में आयोजन की इजाजत नहीं मिली तो इसे झांसी में कराया गया है. बहरहाल, कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भारत में पैर पसराने लगा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट भी इस बात पर चिंता जता चुका है कि चुनावी रैलियों से संक्रमण तेजी से फैलेगा.
कोर्ट ने पीएम से आग्रह भी किया था कि चुनावी रैलियां टाल दी जाएं. लेकिन अभी किसी राजनीतिक पार्टी की तरफ से ये पहल नहीं हुई है. सभी पार्टियां, भाजपा, सपा, कांग्रेस और दूसरे दल पूरी दमखम के साथ राज्य में जनसभाएं कर रहे हैं, जिनमें भारी भीड़ उमड़ रही है. (Jhansi Congress Marathon Girls)