Jammu Kashmir Delimitation: जम्मू-कश्मीर में परिसीमन के बाद बढ़ेंगी सात सीटें

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया मार्च 2022 तक खत्म हो जाएगी और इसके बाद यहां विधानसभा की सात सीटें बढ़ेंगी. ये जानकारी जम्मू में परिसीमन आयोग के चेयरपर्सन रंजना प्रकाश देसाई और सदस्य सुशील चंद्रा, केके शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

यह भी पढ़ें: UP में कोरोना से राहत, 24 घंटे में मिले सिर्फ 90 मरीज, 41 जिलों में कोई नया केस नहीं

परिसीमन 2011 के सेंसस पर आधारित होगा

रंजना प्रकाश देसाई ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, हम यहां तीन दिनों से है. सभी दलों विचारों को लिखा गया है. हम कानून के हिसाब से काम करेंगे. भविष्य में दोबरा आएंगे. परिसीमन 2011 के सेंसस पर आधारित होगा.

पिछले परिसीमन पर 12 जिले थे

बता दें कि, पिछले परिसीमन पर 12 जिले थे लेकिन अब प्रदेश में 20 जिले है. आयोग के सदस्यों ने 290 से अधिक दलों और संगठनों से मुलाकात की, जिसमें 800 के आसपास सदस्य थे. इन दलों ने परिसीमन पर खुशी जताई. कुछ दलों ने राजनतिक आरक्षण की भी मांग की.

यह भी पढ़ें:  यूपी में चुनावी माहौल के बीच आज से RSS की बैठक, जानें किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

परिसीमन आयोग ने चीफ सेक्रेटरी से भी मुलाकात की और प्रदेश के एक अधिकारी को नोडल अफसर बनाने की मांग की. आयोग ने कहा है कि, जिन लोगों को इस परिसीमन पर कोई राय देनी हो वो इस नोडल अफसर को वो राय दे सकते हैं.

भूगौलिक स्थितियों को पहले परिसीमन में ध्यान नहीं रखा गया था

जिन राजनीतिक दलों ने परिसीमन आयोग से दूरी बनाई हम दुआ करते है वो अगर मिलने आते. भूगौलिक स्थितियों को पहले परिसीमन में ध्यान नहीं रखा गया. हम यकीन दिलाते है कि, यह प्रक्रिया कानून के मुताबिक होगी और पारदर्शी होगी. हमारे लिए जम्मू और कश्मीर एक यूटी है.

यह भी पढ़ें:  हाईकोर्ट ने बताई कॉमन सिविल कोड की जरूरत, केंद्र को दिया कदम उठाने का आदेश

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…