जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर हमले के बाद जांच तेज, ड्रोन के खतरे से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट

द लीडर हिंदी, जम्मू । शनिवार और रविवार की रात जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर हुए हमले की जांच में जहां एक तरफ एनआईए लगी हुई है वहीं, दूसरी तरफ ड्रोन के खतरे से निपटने के लिए जम्मू प्रशासन ने कमर कस ली है. एक ताजा आदेश में जम्मू प्रशासन ने शहर में शादी बिहाव में ड्रोन उड़ाने वाले सभी फोटोग्राफर की लिस्ट तलब की है.

यह भी पढ़े: भारत में Sputnik Light वैक्सीन के तीसरे ट्रायल को नहीं मिली मंजूरी, जानिए क्यों ?

प्रशासन ने ड्रोन उड़ाने वाले फोटोग्राफर का ब्यौरा मांगा

जम्मू प्रशासन ने शहर के ब्याह शादियों मे ड्रोन उड़ाने वाले फोटोग्राफर का ब्यौरा मांगा है. जम्मू फोटोग्राफर यूनियन के प्रधान कपिल कपूर के मुताबिक उन्हें बुधवार को जम्मू प्रशासन की तरफ से फोन आया था और उन्हें नजदीकी पुलिस स्टेशन उन सभी फोटोग्राफरो की सूची जमा कराने को कहा गया था, जो फोटोग्राफ शादी ब्याह में फोटो ड्रोन उड़ाते है.

सभी फोटोग्राफर और ड्रोन की बनाई गई लिस्ट

कपिल के मुताबिक, जम्मू में करीब 37 फोटोग्राफर है जो उड़ाते हैं जिनके पास करीब 45 ड्रोन है. उन्होंने कहा कि, यूनियन ने इन सभी फोटोग्राफर और ड्रोन की एक लिस्ट बनाई है जो प्रशासन को सौंपी जाएगी.

यह भी पढ़े:  अब ब्लड टेस्ट से 50 तरह के कैंसर का लगेगा पता, जानें कैसे ?

कपिल के मुताबिक, वह जो ड्रोन उड़ाते हैं उस ड्रोन उड़ाने की परमिशन उन्हें डीजीसीए ने दी है और यह सिर्फ शादी ब्याह के लिए बैंक्विट हॉल्स में उड़ते हैं. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन उन्हें ड्रोन नही उड़ाने को कहता है तो वह देश हित में यह कदम भी उठाएंगे.

एयर फोर्स स्टेशन पर हुआ हमला काफी दुखद

वहीं, जम्मू फोटोग्राफर एसोसिएशन के सचिव प्रदीप के मुताबिक, उन्होंने हाल में ही एक ड्रोन खरीदा था ताकि वह ब्याह शादियों में ड्रोन के इस्तेमाल की बढ़ती मांग को देखते हुए थोड़ी कमाई कर ले. लेकिन, उसके बाद जिस तरह से जम्मू एयर फोर्स स्टेशन पर हमला हुआ वह काफी दुखद है.

यह भी पढ़े:  पीएम मोदी ने लाभार्थियों संग किया संवाद, गांव-गांव में इंटरनेट देने की कही बात

उन्होंने कहा कि, बेशक उन्होंने नया ड्रोन खरीदा हो लेकिन अगर प्रशासन उन्हें इसकी उड़ाने की इजाजत नहीं देता तो वह ड्रोन नहीं उड़ाएंगे. प्रदीप के मुताबिक बेशक उन्हें नुकसान होगा लेकिन देश हित से बड़ा फायदा कोई नहीं.

indra yadav

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…