जयपुर। बॉलीवुड में राजस्थान का नाम रोशन करने वाले जयपुर के मशहूर कव्वाल फरीद साबरी नहीं रहे. साबरी ने अलसुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मंगलवार रात को फरीद साबरी की तबीयत काफी बिगड़ गई थी. बताया जाता है कि उन्हें निमोनिया हो गया था. उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इंतकाल हो गया.
यह भी पढ़े: असम में 18 से 45 साल की आयु के लोगों का मुफ्त में टीकाकरण होगा
फरीद साबरी के भाई अमीन साबरी ने बताया कि, उनकी तबीयत मंगलवार रात ही बिगड़ी थी. उससे पहले उनकी तबीयत ऐसी कुछ खास खराब नहीं थी. डॉक्टर से मिली जानकारी के मुताबिक, डाइबिटीज की वजह से उनकी किडनी और लंग्स पर इसका काफी असर हुआ था. उनका निमोनिया बिगड़ गया था.
फिलहाल फरीद साबरी के पार्थिव शरीर को राजधानी जयपुर में उनके पैतृक निवास मथुरा वालों की हवेली पर लाकर रखा गया है.
यह भी पढ़े: महाराष्ट्र की जेलों में कोरोना से हाहाकार, 38 कैदी पॉजिटिव
मिस्कीन शाह कब्रिस्तान में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
दोपहर बाद उनका जनाजा घाट गेट के मिस्कीन शाह कब्रिस्तान के लिए रवाना होगा. फरीद साबरी को मिस्कीन शाह कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. अमीन साबरी ने बताया कि हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि जनाजे में ज्यादा लोग शामिल न हों क्योंकि कोरोना के चलते हालात बहुत खराब हैं. ऐसे में कोरोना वायरस की चेन को रोकने के लिए जरूरी है कि कम से कम लोग उनके जनाजे में शामिल हों.
बॉलीवुड में काफी मशहूर रही है यह जोड़ी
आपको बता दें कि, फरीद साबरी और अमीन साबरी की जोड़ी बॉलीवुड में काफी मशहूर रही है. साबरी बंधु एक लंबे अरसे से जयपुर में कव्वालियां गाते रहे हैं. उनकी कव्वालियां देश-विदेश में काफी मशहूर हैं.
यह भी पढ़े: कोविशील्ड की नई कीमत हुई तय : जानिए क्या हैं भारत में वैक्सीन के नए दाम ?
साबरी बंधु की जोड़ी में से फरीद साबरी का इस दुनिया से रुखसत होना अपने आप में काफी दुख की खबर है. हिन्दी फिल्म ‘सिर्फ तुम’ में ‘इक मुलाकात जरूरी है सनम’ और ‘हिना’ में ‘देर ना हो जाए’ जैसे सुपरहिट गीत गाने उन्हीं के नाम हैं.