देश के अलग-अलग राज्यों में जमकर हो रही बारिश, कहीं नर्म तो कहीं गर्म है हालात

राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। दिल्ली में जमकर बारिश होने के बाद मंगलवार सुबह लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वही शहर के कई इलाकों में जलजमाव की वजह से रोड जाम हो गई। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 26.2 सेल्सियस दर्ज किया गया।

भारतीय मौसम विभाग के निदेशक आरके जेनामणि ने बताया कि पिछले 24 घंटे में नर्मदा और सूरत में भारी मात्रा में बारिश हुई है यहां 500 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है 10-11 जुलाई को गुजरात में करीब 600 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई यानी पिछले 72 घंटे में 1100 एमएम की बारिश गुजरात के प्रभावित इलाकों में हुई है। उन्होंने आगे कहा कि हमने आज के लिए तेलंगाना, विदर्भ ,गुजरात और छत्तीसगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। हमने 13 और 14 जुलाई के लिए मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। उन्होंने यह भी कहा कि 2 दिन लगातार इन इलाकों में भारी बारिश होती रही तो बाढ़ की स्थिति हो सकती है।
12 से 16 तारीख के बीच पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी वर्षा होने की संभावना है 12-13 तारीख के दौरान कर्नाटक, 15-16 तारीख को गोवा और मध्य महाराष्ट्र ,14 तारीख को गुजरात में मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है।

रिपोर्ट- मेघा गंगवार

Ateeq Khan

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…