द लीडर : दशकों तक बाबरी मस्जिद का मुद्दा दहकता रहा. नवंबर 2019 में सुप्रीमकोर्ट का फ़ैसला आया. और विवादित ज़मीन को राम मंदिर के लिए दे दिया गया. तब आम लोगों ने ये उम्मीद जताई थी कि कम से कम भारत में अब मंदिर-मस्जिद का विवाद थम जाएगा. लेकिन इसके बाद मथुरा और काशी को लेकर विवाद शुरू हो गया. और अब स्थानीय अदालत के आदेश पर काशी की ऐतिहासिक ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे शुरू हो गया. जिस पर मुस्लिम संगठन और धार्मिक नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है.
बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी
द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…